icon

Ranji Trophy: तिलक वर्मा की टीम को एक करोड़ का इनाम, हर एक खिलाड़ी को मिलेगी BMW, मगर पहले पूरी करनी होगी ये शर्त

Tilak varma, Ranji Trophy: तिलक की हैदराबाद टीम से बड़ा वादा किया गया है, मगर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ ने उनके सामने शर्त भी रखी है, जिसे पूरा करने के लिए तीन साल का वक्‍त दिया गया है

हैदराबाद के कप्‍तान तिलक वर्मा  HCA चीफ जगन मोहन राव से ट्रॉफी लेते हुए.
authorकिरण सिंह
Wed, 21 Feb 11:50 AM

Tilak varma, Ranji Trophy: तिलक वर्मा (Tilak Varma) की हैदराबाद टीम के हर एक खिलाड़ी को BMW मिलेगी. इतना ही नहीं टीम को भी एक करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा, मगर उससे पहले प्‍लेयर्स को मिलकर एक शर्त को पूरा करना होगा. टीम को एक करोड़ रुपये और हर प्‍लेयर को BMW देने का वादा हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ जगन मोहन राव ने किया, मगर उन्‍होंने इसके साथ एक शर्त भी रखी, जिसे पूरा करने के लिए उन्‍होंने टीम को तीन साल का वक्‍त दिया. 


बीते दिन तिलक वर्मा की अगुआई में हैदराबाद टीम ने मेघालय को हराकर रणजी ट्रॉफी प्‍लेट ग्रुप का फाइनल जीता. इस जीत के बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने प्‍लेट ग्रुप की चैंपियन टीम के लिए 10 लाख रुपये और स्‍टैंडआउट परफॉर्मेंस को 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की. जगन मोहन ने टीम को वादा भी किया कि अगर अगले तीन साल में वो रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतते हैं तो टीम को एक करोड़ का इनाम और हर खिलाड़ी को BMW कार दी जाएगी. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करके इसकी जानकारी दी.

 

 

हैदराबाद को क्‍यों मिला तीन साल का वक्‍त? 

जगन मोहन ने ये ऐलान प्‍लेयर्स को मोटिवेट करने के लिए किया. इस लक्ष्‍य को अगले साल हासिल करना संभव नहीं है, इसीलिए उन्‍होंने तीन साल का वक्‍त दिया. हैदराबाद ने 1937-38  और 1986-87 में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था, मगर पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. एलीट ग्रुप बी में सबसे आखिरी स्‍थान पर रहने के बाद वो प्‍लेट डिवीजन में फिसल गई थी. 

 

तिलक का फाइनल में शानदार प्रदर्शन

इस सीजन हैदराबाद की टीम  नगालैंड, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के साथ प्‍लेट ग्रुप में उतरी और टॉप पर रहकर अगले सीजन के लिए एक बार फिर एलीट ग्रुप में जगह बना ली. प्‍लेट ग्रुप के फाइनल में हैदराबाद ने मेघालय को 5 विकेट से हराया था. कप्‍तान तिलक वर्मा ने पहली पारी में 44 रन और दूसरी पारी में 64 रन बनाए थे. 

 

ये भी पढ़ें:

Virat Kohli के दोबारा पिता बनने के बाद लंदन की उनकी ये तस्वीर जमकर हो रही है वायरल

IPL 2024: एमएस धोनी का बड़ा खुलासा, 'पहले सीजन में कमा सकता था 6 करोड़ से ज्यादा रुपए, लेकिन इसके चलते रिजेक्ट कर दिया था ऑफर', VIDEO

IPL 2024: धोनी और गौतम गंभीर के बीच इस खिलाड़ी को टीम में लेने के लिए हो सकती है जंग, नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं दिखाई थी दिलचस्पी

लोकप्रिय पोस्ट