icon

Thomas cup: डिफेंडिंग चैंपियन भारत का पहला मैच गंवाने के बाद जबरदस्‍त पलटवार, ओपनिंग मैच में थाईलैंड को दी मात

Thomas cup: एचएस प्रणॉय के पहला मैच हारने के बाद सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भारत को पहली जीत दिलाई और फिर लक्ष्‍य सेन और किदांबी श्रीकांत के दम पर टीम ने जीत हासिल कर ली 

 चिराग शेट्टी (बाएं) और सात्विक (दाएं) मैंस डबल्‍स में जीत का जश्‍न मनाते हुए
authorकिरण सिंह
Sat, 27 Apr 10:28 PM

डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने थॉमस कप के ओपनिंग मैच में थाईलैंड को 4-1 से हरा दिया है. ओपनिंग मुकाबले में पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्‍त पलटवार किया और ग्रुप ए के मुकाबले में शानदार जीत हासिल की. दो साल पहले ऐतिहासिक थॉमस कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब हुई थी. पहले ही मैच में दुनिया के 9वें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणॉय को मौजूदा विश्व चैंपियन कुनलावुत वितिदसर्न के हाथों 22-20, 21-14 से हार का सामना करना पड़ा. 

 

प्रणॉय की हार के कारण भारतीय टीम मुकाबले में पिछड़ गई थी, मगर इसके बाद भारतीय टीम ने थाईलैंड पर पलटवार किया और वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने स्‍टार जोड़ी ने पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तेरारत्साकुल की जोड़ी को 21-19, 19-21, 21-12 से हराकर भारत का जीत का खाता खोला. 

 

लक्ष्‍य सेन का शानदार जीत

इसके बाद सिंगल मुकाबले में कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के चैंपियन लक्ष्य सेन का सामना पनीचाफॉन टीरारात्सकुल से हुआ. लक्ष्य ने  शानदार प्रदर्शन करते हुए 21-12, 19-21, 21-16 से जीत हासिल की और टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी. जीत के इस सिलेसिलै को एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने भी बरकरार रखा और उन्‍होंने तनादोन पुनपनिच और वाचिरावित सोथोन की जोड़ी को 21-19, 21-15 से हराकर भारत की बढ़त को 3-1 कर दिया.  

 

किदांबी श्रीकांत ने लगाई जीत पर मुहर

इसके बाद भारत के स्‍टार और अनुभवी खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने आखिरी मैच में सरण जामश्री को सीधे गेम में 21-9, 21-5 से हराकर भारत की  4-1 से जीत पर मुहर लगा दी.. भारतीय पुरुष टीम का अब अगला मैच सोमवार को इंग्लैंड से होगा. 

 

ये भी पढ़ें

Uber Cup Day 1: कनाडा को हराकर भारत की धमाकेदार शुरुआत, अश्मिता चालिहा ने किया पहले दिन सबसे बड़ा उलटफेर

DC vs MI IPL 2024: मैक्गर्क-होप के धमाकों के बाद इंपेक्ट प्लेयर ने बनाया दिल्ली को विजेता, मुंबई ने जिस एक मैच खिलाकर निकाला उसी ने हार्दिक सेना को हराया

DC vs MI: हार्दिक पंड्या ने बीच मैच में खोया आपा, चीखते- चिल्‍लाते हुए बाउंड्री से हटे, दिल्‍ली के खिलाफ मैच में भड़के मुंबई के कप्‍तान, Video वायरल

लोकप्रिय पोस्ट