icon

Team India T20 World Cup Squad: रोहित शर्मा कप्‍तान तो कोहली पर बड़ी जिम्‍मेदारी, जानें टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया का संभावित स्‍क्‍वॉड

Team India T20 World Cup: टी20 वर्ल्‍ड कप 2 से 29 जून के बीच वेस्‍टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. भारत ओपनिंग मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा

टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में नेदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा
authorकिरण सिंह
Fri, 01 Mar 01:16 PM

Team India T20 World Cup: टीम इंडिया की नजर इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 पर है. पिछले साल वनडे वर्ल्‍ड कप के फाइनल में रही कसर को टी20 वर्ल्‍ड कप में पूरी करने पर है. टी20 वर्ल्‍ड कप 2 से 29 जून के बीच वेस्‍टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्‍ड कप में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्‍तानी करते नजर आएंगे. बीते दिनों बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ये क्‍लीयर कर दिया था. टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत तीन पेसर्स के साथ उतर सकता है. विराट कोहली भी लौट सकते हैं. 

 

अमेरिका और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का ओपनिंग मैच खेला जाएगा. जबकि भारत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा. एक मई तक 15 सदस्‍यीय टीम इंडिया के स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया जा सकता है, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम नजर आ सकते हैं.


रोहित के ओपनिंग जोड़ीदार

 

भारत के पास वर्ल्‍ड कप में रोहित (Rohit sharma) के ओपनिंग जोड़ीदार के लिए शुभमन गिल और यशस्‍वी जायसवाल दो विकल्‍प हैं. जहां जायसवाल ने हाल में शानदार प्रदर्शन किया. वहीं गिल ने पिछले साल कमाल किया था. मिडिल ऑर्डर में भारत के पास विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह तीन विकल्‍प हो सकते हैं. कोहली टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं. वो पिछला टी20 मैच जनवरी 2024 में अफगानिस्‍तान के खिलाफ खेला था. उन्‍होंने लंबे समय बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी  की थी. शॉर्ट फॉर्मट में सूर्या को नजरअंदाज करना आसान नहीं हैं. उनके नाम चार शतक है. रिंकू सिंह ने भी टी20 में खुद को फिनिशर साबित किया है.


इशान किशन के पास भी मौका

विकेटकीपिंग के लिए भारत के पास इशान किशन, संजू सैमसन और जितेश शर्मा विकल्‍प है. इशान हालांकि टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्‍होंने नवंबर 2023 में पिछला टी20 मैच खेला था. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्‍हें मौका नहीं मिला था, मगर वो वापसी कर सकते हैं. उन्‍हें आईपीएल में खुद को साबित करना होगा. भारत के पास रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या के रूप में दो मजबूत ऑलराउंडर्स हैं.

 

तेज गेंदबाजों की अहम भूमिका

स्पिनर रवि बिश्‍नोई पिछले साल नवंबर में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ प्‍लेयर ऑफ द  सीरीज रहे थे. उन्‍होंने शॉर्ट फॉर्मेट में खुद को साबित किया है. वहीं वेस्‍टइंडीज में तेज गेंदबाजों की अहम भूमिका होगी. भारत के पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज दो मैच विनिंग गेंदबाज हैं. वहीं लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप से भी उन्‍ह‍ें मदद मिलेगी. 

 

भारत का संभावित स्‍क्‍वॉड:  रोहित शर्मा, यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा/इशान किशन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, रवि बिश्‍नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

 

ये भी पढ़ें

NZ vs AUS : कैमरीन ग्रीन की 174 रनों की पारी के बाद नाथन लायन की फिरकी के आगे 179 पर ढेर न्यूजीलैंड, 217 रन से आगे ऑस्ट्रेलिया

NZ vs AUS : कैमरन ग्रीन और हेजलवुड की जोड़ी का करिश्मा, 10वें विकेट के लिए 116 रन जोड़ मैक्ग्रा-गिलेस्पी का रिकॉर्ड तोड़ा, ऑस्ट्रेलिया ने 383 रनों से न्यूजीलैंड पर कसा शिकंजा

Hardik Pandya, BCCI Central Contract: हार्दिक पंड्या से इशान और श्रेयस की तरह क्यों नहीं छीना गया सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट? अब सामने आई बड़ी वजह

लोकप्रिय पोस्ट