icon

'भारत को पाकिस्तान नहीं आना चाहिए', पाकिस्तानी खिलाड़ी क्यों नहीं चाहता टीम इंडिया का दौरा? चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे प्लान का किया खुलासा

Team India, ICC Champions Trophy : पाकिस्तान में अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर उनके ही देश के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भारत को पाकिस्तान जाने से मना कर दिया.

रोहित शर्मा और बाबर आजम (वर्ल्ड कप 2023)
authorShubham Pandey
Fri, 30 Aug 09:55 AM

Team India, ICC Champions Trophy : पाकिस्तान में अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. इसको लेकर चर्चाओं का दौर इसलिए जारी है क्योंकि टीम इंडिया अभी तक किसी भी हाल में पाकिस्तान दौरे पर जाती नजर नहीं आ रही है. पाकिस्तान के तमाम पूर्व खिलाड़ी जहां भारत के पाकिस्तान आने की बात कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान के ही पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में सीधे कहा कि भारत को पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहिए और ये टूर्नामेंट आप देखना हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा.

 

दानिश कनेरिया ने क्या कहा ?

 

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर कहा,

 

पाकिस्तान के लोग पहले भी कह रहे थे और अभी भी कह रहे हैं, आगे भी कहते रहेंगे. लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. अगर खेलना ही है तो उनके बगैर खेल लो, जरूरत नहीं है भारतीय टीम की. लेकिन हकीकत तो देखो और माहौल देखो. देश में चारों तरफ क्या चल रहा है. मेरे ख्याल से तमाम चीजों को देखते हुए भारत को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए. उसके बाद पाकिस्तान कुछ नहीं कर सकेगा. आईसीसी फिर अपना फैसला सुनाएगी और ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे बड़ी चीज होती है. इसलिए बीसीसीआई अपना काम अच्छे से कर रहा है और आगे भी करता रहेगा.

 


मेजबानी की तैयारी में जुटा पाकिस्तान 


वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें तो ये टूर्नामेंट अगले साल फरवरी माह से शुरू हो सकता है. अभी तक इसकी पूरी तरह से मेजबानी पाकिस्तान के पास है. लेकिन भारत के पाकिस्तान जाने पर बीसीसीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक फैसला नहीं आया है. टीम इंडिया अगर पाकिस्तान नहीं जाती है तो फिर उसके सभी मुकाबले किसी अन्य देश में खेले जा सकते हैं. जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन दिनों भारत सहित सभी टीमों की तैयारी के लिए स्टेडियम्स का नवनिर्माण कराने में व्यस्त है. साल 2023 के एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी और उसे भी हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया था. जिसमें भारत ने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे. 

 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

'पैसे कमाने का शौक है तो...', बाबर आजम और पाकिस्तान टीम के लचर प्रदर्शन पर पूर्व खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा ?

Exclusive | विराट कोहली और रोहित शर्मा के दलीप ट्रॉफी नहीं खेलने पर सुरेश रैना ने जताई हैरानी! कहा - काफी समय से इन दोनों ने…

Joe Root : 'उनके बिना मैं यहां नहीं होता', कौन हैं जो रूट के गुरु, जिन्हें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने समर्पित किया 33वां टेस्ट शतक

लोकप्रिय पोस्ट