icon

IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर एक या दो नहीं बल्कि पूरे 7 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, जानिए क्या है पूरा मामला

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होने वाला है. मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भारतीय टीम इस दौरे के लिए रवाना हो गई हैं. श्रीलंका दौरे पर पहली बार जा रहे 7 भारतीय खिलाड़ी.

जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी
authorSportsTak
Mon, 22 Jul 06:23 PM

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होने वाला है. मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भारतीय टीम इस दौरे के लिए रवाना हो गई है. इस दौरे पर टीम इंडिया को पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय खेमे की कमान सौंपी गई है. लेकिन कप्तान के लिए चिंता की बात यह है कि 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने श्रीलंकाई जमीन पर अबतक एक भी मैच नहीं खेला है. इन खिलाड़ियों में 3 गेंदबाज, 2 ऑलराउंडर और 2 बल्लेबाज शामिल हैं. तो चलिए एक बार आपको उनके बारे में बताते हैं.

 

यशस्वी जायसवाल

 

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज भी पहली बार श्रीलंका में कोई टी20 मैच खेलते दिखेंगे. साल 2019 में टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर के 20 टी20 मैचों में 643 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162.7 का है.

 

रिंकू सिंह

 

रिंकू सिंह टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाले दल का भी हिस्सा थे. उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया था. उन्होंने साल 2023 में अपना टी20 डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वह 20 मैच में 416 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 176.2 की स्ट्राइक रेट से रन आए हैं. अब करियर में पहली बार श्रीलंका में रिंकू सिंह अपने बल्ले से छक्के-चौके की बारिश करते दिखेंगे.

 

रियान पराग

 

शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर अपना टी20 डेब्यू करने वाले रियान पराग भी श्रीलंका में पहली बार खेलेंगे. रियान ने अबतक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच में 24 रन बनाए हैं.

 

शिवम दुबे

 

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 की स्क्वॉड का हिस्सा रहे शिवम दुबे भी पहली बार श्रीलंका के दौरे पर जा रहे हैं. उन्होंने 32 टी20 मैचों में 435 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट भी निकाले हैं.

 

अर्शदीप सिंह

 

अर्शदीप सिंह टी20 में टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाजों में से एक बन गए हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टॉप विकेट टेकर भी थे. लेकिन अभी तक उन्होंने श्रीलंका में एक भी मैच नहीं खेला. अपने करियर के 52 टी20 मैचों में वह 79 विकेट निकाल चुके हैं.

 

खलील अहमद

 

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज खलील अहमद इस लिस्ट में सीनियर नामों में से नाम हैं. खलील ने टीम इंडिया के लिए 6 साल पहले अपना डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2018 में ही पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिया था. लेकिन इसके बावजूद वह अभी तक श्रीलंका में कोई भी टी20 मैच नहीं खेल सके हैं. उन्होंने अपने करियर के 17 टी20 मैचों में 16 विकेट निकाले हैं.

 

रवि बिश्नोई

 

रवि बिश्नोई को टीम इंडिया के लिए उनका पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेले 5 साल हो चुके हैं. लेकिन यह स्टार स्पिनर भी अभी तक श्रीलंका में कोई टी20 मुकाबला नहीं खेल सका है. इस दौरे पर उनका भी श्रीलंकाई पिचों पर डेब्यू होने वाला है. 

लोकप्रिय पोस्ट