icon

India A vs England Lions : मैथ्यू पॉट्स के कहर से 192 पर सिमटी इंडिया, इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन कसा शिकंजा

India A vs England Lions, 3rd unofficial Test : भारत दौरे पर तीसरा चारदिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलने उतरी इंग्लैंड लायंस ने पहले दिन इंडिया-ए की पारी को 192 पर ढेर कर डाला.

प्रैक्टिस के दौरान रिंकू सिंह और इंग्लैंड के मैच के दौरान तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स
authorShubham Pandey
Thu, 01 Feb 05:42 PM

India A vs England Lions, 3rd unofficial Test : भारत दौरे पर तीसरा चारदिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलने उतरी इंग्लैंड लायंस ने पहले दिन इंडिया-ए पर शिकंजा कस डाला. इंग्लैंड लायंस के लिए 25 साल के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स (Matthew Potts) ने कहर बरपाते हुए 6 विकेट चटकाए. जिससे इंडिया-ए की टीम पहली पारी में 192 रनों पर सिमट गई. इसके जवाब में इंग्लैंड लायंस की टीम ने पहले दिन के अंत अक एक विकेट पर 98 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर डाली है.

 

192 पर सिमटी इंडिया-ए 


अहमदाबाद के मैदान में दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके खेलने उतरी इंडिया-ए की शुरुआत सही नहीं रही और एक समय तक उसके 82 रन पर ही 5 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जिसमें इंडिया-ए के लिए पहला मैच खेलने वाले रिंकू सिंह (शून्य) खाता भी नहीं खोल सके. लेकिन इंडिया-ए की टीम से जुड़ते ही सारांश जैन ने 82 गेंदों में 12 चौके से 64 रन की पारी खेली. जिससे इंडिया-ए की टीम ने ऑलआउट होने तक सम्मानजनक 192 रन का स्कोर बनाया. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 16.2 ओवरों में 57 रन देकर सबसे अधिक छह विकेट मैथ्यू पॉट्स ने चटकाए. जबकि ब्राइडन कार्स ने भी चार विकेट लिए. इंडिया-ए के लिए सारांश के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी 65 रन बनाए.


मजबूत स्थिति में इंग्लैंड 


192 रन पर इंडिया-ए को समेटने के बाद इंग्लैंड लायंस के सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस और कीटन जेनिंग्स के बीच 27 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. तभी 17 रन बनाकर जेनिंग्स आकाश दीप का शिकार बन गए. इसके बाद नंबर-तीन पर बल्लेबाजी करने आए ओलिवियर प्राइस व एलेक्स लीस के बीच दिन के अंत तक दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की अजेय साझेदारी हुई. लीस 106 गेंदों में 6 चौके से 48 रन तो 63 गेंदों में दो चौके से 12 रन बनाकर प्राइस क्रीज पर बने हुए हैं. जिससे इंग्लैंड लायंस की टीम ने पहले दिन के अंत तक एक विकेट गंवाकर 98 रन बना डाले. इंडिया-ए की टीम पहली पारी में अभी 94 रन आगे हैं लेकिन इंग्लैंड की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : शोएब बशीर का वायरल वीडियो देख बेन स्टोक्स हुए थे हैरान! अब बताया कैसे 20 साल के गेंदबाज को भारत लाने का बनाया था प्लान

IND vs ENG: रोहित शर्मा जिस मैदान पर पहली बार टेस्ट ओपनर बने, वहीं होगा उनका सबसे बड़ा इम्तिहान

IND vs ENG: जैक लीच के दूसरे टेस्‍ट से बाहर होने पर बेन स्‍टोक्‍स का अजीब बयान, बोले- ये हमारे लिए बड़े शर्म की बात

लोकप्रिय पोस्ट