icon

T20 World Cup: 8 एडिशन में लगे 11 शतक, जानिए कैसा है भारत का रिकॉर्ड, किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा बार लगाए शतक

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 2009 अभी तक ऐसा एडिशन रहा है जिसमें कोई शतक नहीं लगा. 2007, 2012 और 2021 ऐसे एडिशन हैं जिनमें एक-एक बल्लेबाज ने सेंचुरी लगाई है.

क्रिस गेल ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाए हैं.
authorShakti Shekhawat
Mon, 03 Jun 05:14 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा है. पहली बार 20 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं और बड़े रनों की उम्मीद की जा रही है. अभी तक खेले गए आठ टी20 वर्ल्ड कप में देखा गया है कि इनमें रन तो खूब बनते हैं लेकिन शतक ज्यादा नहीं लग पाते हैं. 2007 से लेकर 2022 के बीच टी20 वर्ल्ड कप में कुल 11 ही शतक लगे हैं. 2009 अभी तक ऐसा एडिशन रहा है जिसमें कोई शतक नहीं लगा. 2007, 2012 और 2021 ऐसे एडिशन हैं जिनमें एक-एक बल्लेबाज ने सेंचुरी लगाई है. 2010, 2012, 2016 और 2022 में सर्वाधिक दो-दो शतक लगे हैं.

 

वेस्ट इंडीज के सुपर स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में दो शतक लगाए हैं. उन्होंने 2007 और 206 में ऐसा किया. गेल ही इस टूर्नामेंट के पहले शतकवीर भी हैं. टीमों के हिसाब से देखा जाए तो वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की तरफ से दो-दो शतक लगे हैं. भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की तरफ से एक-एक शतक लगा है. अभी तक कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप में शतक नहीं लगा सका है.

 

टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीटीमखिलाफरनएडिशन
क्रिस गेलवेस्ट इंडीजसाउथ अफ्रीका1172007
सुरेश रैनाभारतसाउथ अफ्रीका1012010
महेला जयवर्धनेश्रीलंकाजिम्बाब्वे1002010
ब्रेंडन मैक्कलमन्यूजीलैंडबांग्लादेश1232012
एलेक्स हेल्सइंग्लैंडश्रीलंका1162014
अहमद शहजादपाकिस्तानबांग्लादेश1112014
तमीम इकबालबांग्लादेशओमान1032016
क्रिस गेलवेस्ट इंडीजइंग्लैंड1002016
जॉस बटलरइंग्लैंडश्रीलंका1012021
राइली रुसोसाउथ अफ्रीकाबांग्लादेश1092022
ग्लेन फिलिप्सन्यूजीलैंडश्रीलंका1042022

भारत की ओर से सुरेश रैना इकलौते शतकवीर

 

भारत की तरफ से सुरेश रैना इकलौते टी20 वर्ल्ड कप के शतकवीर हैं. उन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रन की पारी खेली थी. पाकिस्तान की ओर से अहमद शहजाद ने 2014 में शतक लगाया था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सैकड़ा जमाया था. टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा तीन शतक लगे हैं. उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो सैकड़े लगे हैं. भारतीय टीम ने अभी तक अपने खिलाफ शतक नहीं बनने दिया है.

 

मैक्कलम के नाम सर्वोच्च स्कोर

 

टी20 वर्ल्ड कप के शतकवीरों में न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम के नाम सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन की पारी खेली थी. उनके बाद गेल (117) और इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (116) का नाम आता है. श्रीलंका के महेला जयवर्धने और इंग्लैंड के जॉस बटलर ने 100 और रैना व गेल ने 101 रन की पारियां खेली हैं.

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup: 8 एडिशन में इन खिलाड़ियों ने मचाया है गर्दा, जीता है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड, पूरी लिस्ट देखें
Most Catches in T20 World Cup: इस खिलाड़ी के नाम टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा कैच लेने का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा बन सकते हैं नंबर वन
'बड़े खिलाड़ी हो तो World Cup जिताकर दो', पाकिस्तानी दिग्गज का बाबर आजम पर तगड़ा हमला, बोले- आपके टोले को 5 टूर्नामेंट मिले...

लोकप्रिय पोस्ट