icon

Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली हैं रन मशीन, हर मामले में हैं नंबर 1, थर-थर कांपते हैं गेंदबाज

Virat Kohli: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की नजरें एक बार फिर विराट कोहली पर टिकी होंगी. टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेबाज कोहली ने अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाकर टीम को कई मुकाबले जिताए हैं.

अर्धशतक लगाने के बाद हवा में बल्ला लहराते विराट कोहली
authorNeeraj Singh
Tue, 28 May 09:23 PM

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जब 2 जून से शुरु हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में मैदान पर उतरेंगे, तो उनकी नजरें टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर अपनी बादशाहत कायम रखने पर होंगी. टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली ने अपने बल्ले की धाक से विरोधियों को पस्त किया है और टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेबाज के तौर पर अपनी छाप छोड़ी है. कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में अलग फॉर्म में रहते हैं. उनका प्रदर्शन इतना तगड़ा होता है कि हर गेंदबाज थर थर कांपता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अब तक खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहा है.

 

टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेबाज हैं कोहली

 

विराट कोहली के नाम टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. 5 टी-20 वर्ल्ड कप खेल चुके इस बल्लेबाज ने अबतक 27 मैचों की 25 पारियों में 1,141 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.3 का रहा है. कोहली की बादशाहत की गवाह उनकी कमाल की औसत है. टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 81.5 की औसत से रन बनाए हैं.  मात्र 25 पारियों में विराट के बल्ले से रिकॉर्ड 14 अर्धशतक निकले हैं. कोहली ने अबतक खेले पांच टी-20 वर्ल्ड कप में 4 बार भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, तो तीन बार वो टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे हैं.

 

2012 में दिखी कोहली की पहली झलक

 

श्रीलंका में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2012 में टीम इंडिया भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई, लेकिन टीम को विराट कोहली के रुप में एक नायाब हीरा मिल गया. कोहली अपने पहले ही वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के टॉप स्कोरर रहे. टूर्नामेंट में खेली पांच पारियों में कोहली ने 122.5 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए. इसमें कोहली ने 2 बार हाफ सेंचुरी भी जड़ी और पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 78 रनों की शानदार पारी भी खेली.

 

2014 में बने मैन ऑफ दी टूर्नामेंट

 

बांग्लादेश में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2014 में टीम इंडिया को फाइनल में श्रीलंका के हाथों हार झेलनी पड़ी. फाइनल तक के सफर में विराट कोहली ने अपना सबकुछ झोंक दिया. कोहली के बल्ले से 6 पारियों में रिकॉर्डतोड़ 319 रन निकले. स्ट्राइक रेट भी 129 की रही, तो 106.3 की कमाल की औसत से कोहली ने सनसनी मचा दी. 6 पारियों में कोहली ने 4 अर्धशतक लगाया. कोहली ने फाइनल में अपना बेस्ट स्कोर (77 रन) जड़ा, लेकिन टीम इंडिया को चैंपियन नहीं बना सके. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी टूर्नामेंट चुना गया.

 

2016 में ऐतिहासिक प्रदर्शन से मचाई खलबली

 

2016 का साल कोहली के लिए बेहद खास रहा. भारत में खेले गए 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में विराट ने धमाल मचाते हुए 5 पारियों में 146.8 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ 273 रन जड़े. कोहली की औसत (136.5) कई बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट से ज्यादा रही. टूर्नामेंट में कोहली ने अकेले दम पर टीम को सेमी-फाइनल तक का सफर तय कराया. सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 89 रनों की पारी खेली, जो उस टूर्नामेंट में कोहली का टॉप स्कोर रहा. अद्भुत प्रदर्शन के चलते विराट को एक बार फिर मैन ऑफ दी टूर्नामेंट चुना गया. इस तरह कोहली ये अवॉर्ड दो बार पाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए.

 

2021 में फीका रहा प्रदर्शन

 

अपनी कप्तानी में पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे कोहली बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. लीग स्टेज में बाहर टीम इंडिया के लिए कोहली 5 मैचों की 3 पारियों में सिर्फ 100 के स्ट्राइक रेट से 68 रन ही बना सके. हालांकि, इसमें पाकिस्तान के खिलाफ एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल रही.

 

2022 में की धमाकेदार वापसी

 

पाकिस्तान के खिलाफ 2021 के वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला कोहली ने 2022 में लिया. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इस वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने नाबाद 82 रनों की अनोखी पारी खेलकर अपना दबदबा फिर कायम किया. उस टूर्नामेंट में उन्होंने 6 पारियां खेली और 136.4 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए और उनकी औसत भी 98.7 की रही. 6 पारियों में कोहली ने 4 अर्धशतक भी जड़े. टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

 

7 मैन ऑफ दी मैच का रिकॉर्ड

 

विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 7 बार मैन ऑफ दी मैच का अवॉर्ड अपनी झोली में डाला है. इस मामले में कोहली बाकी बल्लेबाजों से कहीं आगे हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली के दबदबे का पता इससे चलता है कि कोहली के नाम 117 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 15 मैन ऑफ दी मैच अवॉर्ड हैं, इनमें से 7 अवॉर्ड उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में खेली सिर्फ 25 पारियों में जीता है.

 

2024 में धमाल मचाने को तैयार

 

विराट कोहली अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कमर कस चुके हैं. हाल ही में आईपीएल 2024 में कोहली ने 741 रनों के साथ ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया था. ऐसे में भारतीय फैंस को कोहली के छठे टी-20 वर्ल्ड कप में उसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: अंबाती रायडू को जोकर कहने वाले केविन पीटरसन ने लगाई गुहार, सोशल मीडिया पर CSK के पूर्व क्रिकेटर का नाम लेकर लिखा खास मैसेज

T20WC 2024: 'एक साल में बदल चुके हैं विराट कोहली', जानें क्यों सिराज- अर्शदीप को लेकर चिंता में हैं हरभजन सिंह

गौतम गंभीर बनने जा रहे हैं टीम इंडिया के हेड कोच! IPL टीम के मालिक का बड़ा दावा : रिपोर्ट

 

लोकप्रिय पोस्ट