icon

T20 World Cup 2024 में कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? इशान किशन या जितेश नहीं पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने इस खिलाड़ी को बताया एक्स फैक्टर

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का कौन होगा विकेटकीपर बल्लेबाज, इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भारत को दी बड़ी सलाह.

आईपीएल 2024 में एक मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते इशान किशन और जितेश शर्मा
authorShubham Pandey
Thu, 11 Apr 01:29 PM

T20 World Cup 2024 : आईपीएल 2024 सीजन के दौरान जहां सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी को जीत दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं इस बीच तमाम युवा खिलाड़ियों के बीच आईपीएल 2024 सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन से टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में जगह बनाने को लेकर भी रेस जारी है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारतीय टीम का विकेटकीपर कौन होगा. इसको लेकर इंग्लैंड के 2019 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ओएन मॉर्गन ने बड़ा बयान दे डाला.


ऋषभ पंत ने की दमदार वापसी 


टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में विकेटकीपर की रेस में इशान किशन और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं 14 महीने बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले ऋषभ पंत भी शामिल हैं. पंत ने आईपीएल 2024 सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता और पांच मैचों में दो फिफ्टी जड़ चुके हैं जबकि 154.54 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसे में पंत की दावेदार को लेकर मॉर्गन ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा,

 


मैं उसे (पंत) शामिल करना चाहूंगा, क्योंकि वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो अपना रियल गेम खेलता है. मुझे नहीं लगता कि कार एक्सीडेंट के बाद अब उसे वापस आने में किसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. मेरे लिए वह एक विस्फोटक खिलाफी है और मध्यक्रम में बड़ी भूमिका के साथ बायें हाथ का कॉम्बिनेशन भी टीम के काम आ सकता है. जिससे वह विरोधी टीमों के गेंदबाजों पर दबाव डाल सकता है.

 

साल 2022 में पंत ने खेला था पिछला टी20 मैच

 
मालूम हो कि ऋषभ पंत का साल 2022 के अंत में भीषण कार एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद उनकी तमाम सर्जरी हुई और पंत ने काफी समय बाद फिर से क्रिकेट के मैदान में दमदार वापसी की है. पंत ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2022 में न्यूजीलैंड दौरे पर नेपियर के मैदान में खेला था. पंत अभी तक भारत के लिए 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 987 रन बना चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप आईपीएल 2024 सीजन के ठीक बाद जून माह में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

RR vs GT : 11 गेंद में 22 रन ठोक गुजरात को विजयी बनाने वाले राहुल तेवतिया का बड़ा खुलासा, कहा - जीत का लक्ष्य नहीं था क्योंकि...

IPL Bad Boy : विराट कोहली की RCB से खेलते हुए गया जेल, शराब की लत से तबाह हुआ करियर, बीमारी से हारने वाला जानें कौन है ये बैड बॉय?
बड़ी खबर: लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड विली के रिप्‍लेसमेंट का किया ऐलान, 7 साल बाद इस तेज गेंदबाज की हुई आईपीएल में वापसी

लोकप्रिय पोस्ट