icon

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की सेना ने अमेरिका की जमीं पर रखा कदम, टीम इंडिया के 'महाअभियान' की पहली तस्‍वीर आई सामने

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए अमेरिका पहुंच गई है. भारतीय कप्‍तान ने पहली सेल्‍फी शेयर की. 

रोहित शर्मा ने न्‍यूयॉर्क पहुंचने के बाद पहली सेल्‍फी शेयर की
authorकिरण सिंह
Sun, 26 May 10:22 PM

टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए रोहित शर्मा की सेना ने अमेरिका में कदम रख लिया है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया रविवार को न्‍यूयॉर्क पहुंची. न्‍यूयॉर्क पहुंचने के साथ ही टीम इंडिया का वर्ल्‍ड चैंपियन बनने का महाअभियान शुरू हो गया है, जिसकी पहली तस्‍वीर सामने आ गई है. कप्‍तान रोहित ने न्‍यूयॉर्क पहुंचने के बाद पहली सेल्‍फी शेयर की. 

 

वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया दो बैच में न्‍यूयॉर्क पहुंचेगी. पहला बैच बीते दिन मुंबई से रवाना हुआ था, जिसमें कप्‍तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत समेत 11 खिलाड़ी हैं. हार्दिक पंड्या लंदन से सीधे न्‍यूयॉर्क पहुंचेंगे,  जबकि विराट कोहली देरी से टीम से जुड़ेंगे. उन्‍होंने अहमदाबाद में आईपीएल एलिमिनेटर मुकाबला खेला था. पहले बैच के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सहयोगी स्टाफ भी थे.

 

हार्दिक आईपीएल लीग चरण के पूरा होने के बाद ब्रिटेन चले गये थे. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस कप्तान हार्दिक की अगुआई में प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही थी.   राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार रात चेन्नई में दूसरा क्वालीफायर खेला था, जिससे यशस्वी जायसवाल, राजस्‍थान के कप्‍तान संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और आवेश खान सोमवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे.

 

 

भारत अपना एकमात्र वर्ल्‍ड कप वार्मअप मैच बांग्लादेश के खिलाफ नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा. भारतीय टीम इस नये स्टेडियम में तीन लीग मैच खेलेगी, जिसमें नौ जून को पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्‍टेज मुकाबला भी शामिल है. भारतीय टीम पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी. अमेरिका पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की सह मेजबानी कर रहा है. 

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024: वेस्ट इंडीज स्क्वॉड से सूरमा खिलाड़ी बाहर, राजस्थान रॉयल्स से निकाला गया धुरंधर शामिल, 5 दिग्गज रिजर्व में आए

IPL 2024 Prize Money: आईपीएल जीतने वाली टीम को कितना पैसा मिलेगा? ऑरेंज और पर्पल कैप विजेता भी होंगे मालामाल

बेन स्टोक्स ने फेंके लगातार 10 ओवर, 77 रन देकर लिए 8 विकेट तो स्टुअर्ट ब्रॉड बोले मत करो ऐसा, इंग्लिश कप्तान ने कहा- भाड़ में जाओ

लोकप्रिय पोस्ट