icon

T20 World Cup: डेल स्टेन को अमेरिका में स्टाफ ने सिखाई बॉलिंग, बताया कैसे फेंकते हैं गेंद, Video देख हो जाएंगे लहालोट

डेल स्टेन को अमेरिका में एक शख्स बॉलिंग करना सिखा रहा होता है. उसे नहीं पता होता है कि स्टेन कौन है. साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए वीडियो पोस्ट किया.

डेल स्टेन को अमेरिका में एक शख्स ने बॉलिंग सिखाई.
authorShakti Shekhawat
Thu, 06 Jun 05:29 PM

अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के जरिए आईसीसी की योजना है कि क्रिकेट को अमेरिका में लोकप्रिय किया जाए और एक नया मार्केट इस खेल के लिए खोला जाए. अमेरिका में क्रिकेट बहुत कम खेला जाता है लेकिन पिछले कुछ समय में इसने यहां जगह बनाना शुरू किया है. बेसबॉल के दीवाने इस मुल्क को क्रिकेट से परिचित कराने के लिए टी20 वर्ल्ड कप को अहम माना जा रहा है. इस बीच एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है. इसमें महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन को अमेरिका में एक शख्स बॉलिंग करना सिखा रहा होता है. उसे नहीं पता होता है कि स्टेन कौन है.

 

साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए वीडियो पोस्ट किया. इसमें टी20 वर्ल्ड कप के स्टाफ से जुड़ा एक शख्स उन्हें बताता है कि बॉलिंग कैसे कराई जाती है. बॉल फेंकने के लिए क्या किया जाता है, किस तरह रन अप लेना होता है, पैर कैसे होना चाहिए और बॉल का टप्पा खाना जरूरी होता है. इस दौरान स्टेन पूरी शांति से उस शख्स की बातें सुनते हैं. फिर वे गेंद फेंकते हैं जिस पर स्टाफ शाबाशी देता है. लेकिन जब वे दोबारा गेंद फेंकते हैं और वह यॉर्कर होती है तो स्टाफ कहता है कि गेंद टप्पा खाकर जानी चाहिए. 

 

 

स्टेन बाद में कैमरे की तरफ देखते हुए बताते हैं कि स्टाफ क्या कह रहा है. वे कहते हैं,

 

गेंद स्टंप पर लगने से पहले टप्पा खानी चाहिए. 

 

स्टेन टी20 वर्ल्ड कप में कर रहे कमेंट्री

 

40 साल के स्टेन अभी कमेंटेटर के रूप मे टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े हुए हैं. वे खिलाड़ी के रूप में संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट में 439 विकेट लिए तो 125 वनडे में 196 शिकार किए. टी20 इंटरनेशनल में इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने 47 मैच में 64 विकेट निकाले हैं. उन्हें दुनिया के सबसे कमाल के तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है जो किसी भी तरह की पिच पर बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते थे.

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: पाकिस्तानी दिग्गज ने अपनी टीम और बाबर आजम की धज्जियां उड़ाईं, बोले- इन्हें तो ओपनर ही नहीं पता, भारत का पलड़ा भारी

IND vs PAK मैच से ठीक पहले बदला पाकिस्‍तानी टीम का होटल, बाबर आजम की सेना दूसरी जगह शिफ्ट, इस वजह से आईसीसी ने उठाया बड़ा कदम
T20 World Cup 2024: बाबर आजम की टीम का ओपनिंग मैच में 30-40 मिनट में काम तमाम! अमेरिकी कप्‍तान ने भरी हुंकार, पाकिस्‍तान को दी वॉर्निंग

लोकप्रिय पोस्ट