icon

T20 WC, AUS vs OMA : मार्कस स्टोइनिस के बल्ले और गेंद की 'मार' को झेल नहीं सका ओमान, ऑस्ट्रेलिया ने 39 रन से रौंदकर किया विजयी आगाज

T20 World Cup 2024, AUS vs OMA : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ही ओमान को आसानी से 39 रनों से हराकार किया विजयी आगाज.

ओमान के खिलाफ मैच में विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मार्कस स्टोइनिस
authorShubham Pandey
Thu, 06 Jun 10:13 AM

T20 WC, AUS vs OMA : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी विजयी आगाज कर दिया है. ओमान के सामने ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने पहले बल्ले से 67 रन की तूफानी पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में तीन विकेट लेकर ओमान की टीम को हार पर मजबूर कर डाला. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए बारबाडोस के मैदान पर 5 विकेट पर 164 रन बनाए थे. इसके जवाब में ओमान की टीम मार्कस स्टोइनिस की कहर गेंदबाजी के आगे 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी और उसे वर्ल्ड कप 2024 में दूसरी हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही ओमान के लिए सुपर-आठ के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप बी के अपने पहले मैच में जीत के साथ दो अंक लेकर टॉप पर कब्ज़ा जमा लिया है.


स्टोइनिस ने खेली तूफानी पारी 


बारबडोस के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत सही नहीं रही और 50 रन के स्कोर तक उसके तीन धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड (12), मिचेल मार्श (14) और ग्लेन मैक्सवेल (0) चलते बने. जिसके बाद वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला और धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया. इसका आलम यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया के एक समय 14 ओवर में तीन विकेट पर सिर्फ 80 रन ही थे. लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर और स्टोइनिस गियर बदला. हालांकि वॉर्नर जहां 19वें ओवर में 51 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के से 56 रन बनाकर चलते बने. वहीं स्टोइनिस ने 36 गेंदों में दो चौके और छह छक्के से 67 रनों नाबाद तूफानी पारी खेली. इसके बूते ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए ओमान के सामने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 164 रन का टोटल बनाया.

 

 


स्टोइनिस के कहर से 125 रन ही बना सकी ओमान 


165 रन के लक्ष्य का पीछा करने आए ओमान के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और 56 रन के स्कोर तक उनके पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जिसमें बल्ले से कहर बरपाने वाले स्टोइनिस ने गेंद से भी जलवा दिखाया और दो विकेट शुरुआत में हासिल करके ओमान की बल्लेबाजी को बिखेर दिया. इसके बाद ओमान के लिए नंबर छह पर आने वाले अयान खान ने 30 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 36 जबकि मेहरान खान ने 16 गेंदों में एक चौके और दो छक्के से 27 रन बनाए. जिससे ओमान की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी और उसे 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट स्टोइनिस ने चटकाए और ऑस्ट्रेलिया ने जीत से वर्ल्ड कप का आगाज किया.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs IRE :आयरलैंड पर जीत के बाद टीम इंडिया में किसे मिला मेडल, ड्रेसिंग रूम में आए छोटे बच्चे ने क्या किया ? Video हुआ वायरल 

PNG vs UGA : सिर्फ 155 रन में हो गया T20 में जीत और हार का फैसला, 77 पर पीएनजी हुई ढेर तो युगांडा ने किया कमाल, पहली बार हुआ ऐसा

Rohit Sharma Injury: रोहित शर्मा आयरलैंड के खिलाफ मैच में चोटिल, रिटायर हर्ट होकर छोड़ी बैटिंग, जानिए पूरा मामला

लोकप्रिय पोस्ट