icon

मुंबई इंडियंस के अपने साथी से 'नो लुक शॉट' सीखना चाहते हैं सूर्या, मिला ये जवाब, देखिए मजेदार वीडियो

भारत के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की पावर-हिटिंग क्षमता से प्रभावित है.

मुंबई इंडियंस के अपने साथी से 'नो लुक शॉट' सीखना चाहते हैं सूर्या, मिला ये जवाब, देखिए मजेदार वीडियो
SportsTak - Sat, 07 Jan 07:01 PM

भारत के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की पावर-हिटिंग क्षमता से प्रभावित है. आईपीएल 2023 में वह मुंबई इंडियन्स के अपने साथी खिलाड़ी से नो लुक शॉट सीखना चाहते हैं. सूर्या ने एमआई (मुंबई इंडियंस) टीवी पर पोस्ट की गई ब्रेविस के साथ बातचीत में कहा, ‘मैं कभी-कभी आपको (ब्रेविस) कॉपी करने की कोशिश कर रहा हूं. जिस तरह से आप बल्लेबाजी करते हैं. आपको मुझे एक बात सिखानी होगी, आप कैसे करते हैं कि नो-लुक शॉट, नो-लुक सिक्स लगाते है. मैं बस आपसे यही सीखना चाहता हूं.’

 

इसके जवाब में ब्रेविस ने कहा, ‘मेरे लिए यह सम्मान की बात होगी, लेकिन मुझे आपसे बहुत सारे शॉट सीखने में भी खुशी होगी. मजेदार बात यह है कि मेरा नो-लुक शॉट बस हो जाता है, यह अजीब है लेकिन मुझे नहीं पता कि यह बस हो जाता है.’ आईपीएल में सूर्या के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के अलावा ब्रेविस दक्षिण अफ्रीका में आगामी एसए20 के शुरुआती सत्र में एमआई केपटाउन का भी प्रतिनिधित्व करेंगे. ब्रेविस ने अभी तक आईपीएल में सात मैच खेले हैं और 161 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 142.48 की रही है.

 

 

'क्या ट्रिपल सेंचुरी ठोक दोगे'

सूर्यकुमार अभी टी20 के नंबर वन बल्लेबाज हैं. उन्होंने सीएसए टी20 चैलेंज के दौरान ब्रेविस की 57 गेंद में 162 रन की पारी को भी सराहा. उन्होंने कहा, 'आखिरी बार जब मैंने तुम्हें देखा तब तुमने एक टी20 मैच में 50-55 गेंदमें 160-165 रन मारे थे. तो अब अगर वनडे में 100 गेंद खेलने को मिली तो क्या तुम ट्रिपल सेंचुरी ठोक दोगे.' 

 

 

इस पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का जवाब था, 'मेरे लिए वह एक सामान्य दिन जैसा ही था. बस हो गया. उस समय मुझे पता भी नहीं चला कि क्या हो रहा है. सब कुछ उस पल में हो गया. एक समय तो मैंने नॉन स्ट्राइक से कहा कि मैं हरेक गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश करूंगा. मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ. यह स्पेशल पारी थी. लेकिन मैं यह कहूंगा कि आपने जो हासिल किया है वह अद्भुत है. टी20 में नंबर वन बल्लेबाज बनने की बधाई हो.'

लोकप्रिय पोस्ट