icon

'मुझे सभी की ऑक्‍सीजन की जरूरत', रोहित शर्मा ने फाइनल से कुछ मिनट पहले ऐसा क्‍या कहा, जिसे सुन हर एक खिलाड़ी ने लगा दी अपनी जान

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल मैच से कुछ मिनट पहले जो कहा था, उसने प्‍लेयर्स में जोश भर दिया

जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा
authorकिरण सिंह
Tue, 02 Jul 10:11 AM

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने देश का सालों का इंतजार खत्‍म करते हुए आखिरकार टी20 वर्ल्‍ड कप जीत ही लिया. फाइनल में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से कांटे की टक्‍कर मिली, मगर इस टक्‍कर को भारत ने सात रन से अपने नाम किया. इस मुश्किल चुनौती के खिलाफ मैदान पर उतरने से कुछ मिनट पहले कप्‍तान रोहित शर्मा ने टीम हडल में जो कहा, उसने हर एक खिलाड़ी का जोश बढ़ा दिया था, जिसके बाद टीम ने वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के लिए पूरी जान लगा दी. 

 

रोहित ने मैच से कुछ मिनट प्‍लेयर्स से क्‍या कहा था, इसका खुलासा सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद किया. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार सूर्या ने बताया-

 

रोहित ने चीजों को सिंपल रखने के लिए कहा था, मगर उन्‍होंने कहा कि मैं अकेले पहाड़ पर नहीं चढ़ सकता. यदि मुझे चोटी पर पहुंचना है तो मुझे हर किसी की ऑक्‍सीजन की जरूरत है. उन्‍होंने ये भी कहा कि जो भी है, पांव में, दिमाग में, दिल में, बस सब कुछ खेल में लगा दो. अगर ऐसा हुआ, तो हमें रात का पछतावा नहीं होगा.

 

सभी को सम्‍मान देते हैं रोहित


रोहित शर्मा की कप्‍तानी की तारीफ करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा-

 

वो खिलाड़ियों से जुड़ते हैं. मैदान के बाहर, चाहे होटल के कमरे में हो या बीच पर, वो सभी से जुड़ते हैं. इसलिए जब कोई मुश्किल स्थिति आती है, तो खिलाड़ी जानते हैं कि रोहित हमारा साथ देंगे. मुझे लगता है कि मुझे उनके लिए प्रदर्शन करना चाहिए, क्योंकि वो सभी को आत्मविश्वास और सम्मान देते हैं.


फाइनल में सूर्या ने डेविड मिलर का बाउंड्री पर कैच लपककर मैच का पासा ही पलट दिया. उनका कैच मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. भारत ने सात रन से फाइनल मुकाबला जीता था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

अर्शदीप ने T20 World Cup फाइनल मैच से ठीक पहले क्‍यों खिंचवाई थी अपनी फोटो? वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद ड्रेसिंग रूम में दिलचस्‍प खुलासा, Video

Big Breaking: टीम इंडिया के भारत लौटने पर सबसे बड़ी अपडेट, 16 घंटे के सफर के बाद इस समय सीधे दिल्‍ली पहुंचेंगे वर्ल्‍ड चैंपियन, Video

24 घंटे में चार दिग्गजों ने टीम इंडिया को कहा अलविदा, तीन को की गई मनाने की कोशिश, अब क्या होगा BCCI का अगला कदम

लोकप्रिय पोस्ट