icon

सूर्य की शतकीय पारी देख विराट ने किया ये खास मैसेज, ड्रेसिंग रूम के भीतर से इस स्पेशल अंदाज में मिला जवाब, VIDEO

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और फाइनल टी20 मुकाबले में धमाकेदार पारी खेल टीम इंडिया को सीरीज जीत दिला दी. सूर्य ने अपनी पारी में सिर्फ 51 गेंद पर ही 112 रन ठोक डाले. राजकोट के मैदान पर सिर्फ सूर्यकुमार की बल्लेबाजी का ही बवाल देखने को मिला. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 7 चौके और 9 छक्के लगाए. इस तरह टीम इंडिया ने 91 रन से श्रीलंका को हरा दिया. भारत ने पहली पारी में 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 228 रन बनाए थे, इसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 137 रन ही बना पाई.

सूर्य की शतकीय पारी देख विराट ने किया ये खास मैसेज, ड्रेसिंग रूम के भीतर से इस स्पेशल अंदाज में मिला जवाब, video
SportsTak - Sun, 08 Jan 06:59 PM

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और फाइनल टी20 मुकाबले में धमाकेदार पारी खेल टीम इंडिया को सीरीज जीत दिला दी. सूर्य ने अपनी पारी में सिर्फ 51 गेंद पर ही 112 रन ठोक डाले. राजकोट के मैदान पर सिर्फ सूर्यकुमार की बल्लेबाजी का ही बवाल देखने को मिला. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 7 चौके और 9 छक्के लगाए. इस तरह टीम इंडिया ने 91 रन से श्रीलंका को हरा दिया. भारत ने पहली पारी में 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 228 रन बनाए थे, इसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 137 रन ही बना पाई.

 

विराट का स्पेशल मैसेज
सूर्य की पारी की तारीफ फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी सूर्य की पारी देख उनकी तारीफ की है. कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सूर्य की तारीफ की. इसके जवाब में सूर्य ने लिखा कि, भाऊ, बहुत सारा प्यार, जल्द मिलते हैं. बीसीसीआई ने इस वीडियो को पोस्ट किया है जिसमें सूर्य ड्रेसिंग रूम के भीतर पहुंचते ही अपना मोबाइल सबसे पहले चेक करते हैं. इसके बाद उन्हें विराट की स्टोरी दिखती है जिसका वो तुरंत रिप्लाई देते हैं. इस वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि कैसे फैंस सूर्य का स्वागत कर रहे हैं. वहीं जब वो स्टेडियम से बाहर जा रहे हैं तो भी फैंस शोर मचा रहे हैं.

 

 

 

पंड्या ने की सूर्य की तारीफ
कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, "सूर्यकुमार यादव अपनी लगभग हर एक पारी में सभी को चौंका रहे हैं. वो हम सबको बता रहे हैं कि बल्लेबाजी करना कितना आसान काम है. अगर मैं भी उसे गेंदबाजी करा रहा होता तो मैं खुद ही निराश होता. सूर्यकुमार को बताने की कोई जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि वह जानता है कि टीम उससे क्या चाहती है. हां बहुत ही अलग परिस्थिति है तो उससे बात करनी पड़ती है. अन्यथा वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है."

 

वहीं सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी को लेकर कहा कि, मैं जब भी नेट्स पर या कहीं भी प्रैक्टिस करने के लिए जाता हूं मेरा लक्ष्य यही रहता है कि गेंद जब बल्ले पर लगती है तो उसकी आवाज कैसी है. अगर बढ़िया से गेंद बल्ले पर कनेक्ट हो रही है बेहतरीन साउंड आ रहा है तो बस वही मेरी प्रैक्टिस है. इसके अलावा मैं प्रैक्टिस में भी फील्ड सेट करके और छोटे-छोटे टारगेट रख कर अभ्यास करता हूं. जिससे काफी मदद मिलती है. लेकिन मेरा असली टारगेट यही रहता है कि जब तक गेंद के बल्ले से लगने की जो आवाज है वह अच्छी नहीं आती मैं प्रैक्टिस करता रहता हूं. अगर ये आवाज शुरुआती 10 मिनट में सुनाई दे जाती है तो इसका मतलब होता है कि मैं सेट हूं और मैं नेट्स से चला जाता हूं. बाकी किसी चीज से मतलब नहीं होता है.

लोकप्रिय पोस्ट