icon

'मैंने धोनी से कहा कि मुझे हटाकर रॉबिन उथप्पा को खिलाओ', सुरेश रैना ने CSK को लेकर किया बड़ा खुलासा

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए कई सीजन खेलने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बताया है कि आईपीएल 2021 में उनके कहने पर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें हटाकर रॉबिन उथप्पा को खिलाया था.

'मैंने धोनी से कहा कि मुझे हटाकर रॉबिन उथप्पा को खिलाओ', सुरेश रैना ने csk को लेकर किया बड़ा खुलासा'मैंने धोनी से कहा कि मुझे हटाकर रॉबिन उथप्पा को खिलाओ', सुरेश रैना ने CSK को लेकर किया बड़ा खुलासा
authorSportsTak
Sat, 17 Jun 03:24 PM

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए कई सीजन खेलने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बताया है कि आईपीएल 2021 में उनके कहने पर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें हटाकर रॉबिन उथप्पा को खिलाया था. सीएसके ने 2021 का आईपीएल सीजन जीता था. उसने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था. इसमें रॉबिन उथप्पा ने नॉकआउट मैचों में कमाल की पारियां खेली थी. उथप्पा ने आईपीएल 2022 के बाद संन्यास ले लिया था जबकि सुरेश रैना आखिरी बार आईपीएल में 2021 में खेले थे.

 

जियो सिनेमा पर उथप्पा के साथ बातचीत में रैना ने बताया कि किस तरह उनके सुझावों ने चेन्नई को चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनने में मदद की. उथप्पा को लीग स्टेज के आखिरी दो मुकाबलों में आजमाया गया था. फिर वे नॉकआउट में भी खेले. रैना के अनुसार उनसे बात करने के बाद धोनी ने यह रणनीतिक फैसला किया था. उन्होंने कहा, 'जब एमएस धोनी और मेरी बात हुई तो मैंने सुझाव दिया कि आपको रॉबिन उथप्पा को आजमाना चाहिए. उन्होंने तुम्हें (उथप्पा) खिलाने के लिए मुझसे परमिशन ली और मैंने कहा कि भरोसा कर वह आपको फाइनल जिताएगा.'

 

धोनी-रैना के बीच क्या बात हुई

 

रैना ने बताया कि सीएसके की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर करने को लेकर धोनी सहमत नहीं थे. उन्होंने कहा, 'एमएस धोनी ने कहा कि हम 2008 से साथ खेले हैं लेकिन मैं यह सीजन जीतना चाहता हूं. अब तुम बताओ मुझे क्या करना चाहिए. मैंने कहा कि रॉबिन को नंबर तीन पर खिलाओ और फाइनल तक उसे प्लेइंग इलेवन में रखो. अगर आप जितोगे तो सीएसके जीतेगा. फिर मैं खेलूं या वह, रॉबिन और रैना बराबर हैं.'

सीएसके का रॉबिन का खिलाना काम आया. उन्होंने चार मैच में 136.90 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा. फाइनल में उन्होंने 15 गेंद में तीन छक्कों से 31 रन की आतिशी पारी खेली. इससे पहले प्लेऑफ में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 44 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों से 63 रन की पारी खेली थी. वहीं रैना को रॉबिन के प्लेइंग इलेवन में आने के बाद मौका नहीं मिला. उनका आखिरी आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रहा.

 

ये भी पढ़ें

BAN vs AFG: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को साढ़े 3 दिन में 546 रन से रौंदा, 89 साल में टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत
PAK vs SL: शाहीन अफरीदी की सालभर बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम में वापसी, 1000 रन ठोकने वाले युवा को भी मिला मौका
MLC 2023: चेन्नई सुपर किंग्स का बड़ा ऐलान, फाफ डुप्लेसी को बनाया अपनी इस टीम का कप्तान

लोकप्रिय पोस्ट