icon

INDvsAUS: सुनील गावस्कर ने वनडे सीरीज हारने पर टीम इंडिया को सुनाया, बोले- आईपीएल के चक्कर में...

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के उत्साह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार को भूलने की गलती नहीं करनी चाहिए.

INDvsAUS: सुनील गावस्कर ने वनडे सीरीज हारने पर टीम इंडिया को सुनाया, बोले- आईपीएल के चक्कर में...
authorPTI Bhasha
Thu, 23 Mar 07:43 PM

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के उत्साह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार को भूलने की गलती नहीं करनी चाहिए. भारत को बुधवार (22 मार्च) को चेन्नई में तीसरे और अंतिम वनडे में 21 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसने ऑस्ट्रेलिया से सीरीज 2-1 से गंवा दी. महान बल्लेबाज गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा के खिलाड़ी अक्टूबर-नवंबर में देश की मेजबानी में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ हो सकते हैं.

 

गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘निश्चित रूप से, अब आईपीएल (31 मार्च से) शुरू हो रहा है. इसे (सीरीज की हार को) भूलना नहीं चाहिए. भारत कभी कभार इसे भूलने की गलती कर सकता है लेकिन किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि विश्व कप में हम फिर से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ सकते हैं. यह (तीसरे वनडे में हार) ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए दबाव की वजह से मिली थी. बाउंड्री लगना बंद हो गई थी और वे (भारतीय बल्लेबाज) एक रन भी नहीं बना पा रहे थे. जब ऐसा होता है तो आप ऐसा कुछ खेलने की कोशिश करते हो जिसके आप आदी नहीं हो. उन्हें इसी चीज को देखना होगा.’

 

भारत ने केवल दो अर्धशतकीय साझेदारी की


जीत के लिए 270 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन पर सिमट गयी थी जिससे उसने मैच के साथ सीरीज  भी गंवा दी. भारत के लिए विराट कोहली (54 रन) व केएल राहुल (32 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए 69 रन और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (30 रन) व शुभमन गिल (37 रन) के बीच 65 रन की भागीदारी ही महत्वपूर्ण रही.

 

गावस्कर बोले- 100 रन के आसपास की साझेदारी चाहिए थी


पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने कहा, ‘जब आप 270 रन या करीब 300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हो तो आपको करीब 90 या 100 रन की एक भागीदारी की जरूरत होती है जिससे आप लक्ष्य के करीब पहुंचते हो. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हां, मैच के दौरान दो भागीदारियां बनी थीं जिसमें एक राहुल और कोहली के बीच थी, लेकिन आपको इसी तरह की या इससे बड़े रन की एक और साझेदारी की जरूरत थी.’

 

गावस्कर ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग भी लाजवाब रही. उनकी गेंदबाजी काफी अच्छी थी. उन्होंने कसी गेंदबाजी की, ‘स्ंटप टू स्टंप’ गेंद डाली लेकिन उनकी फील्डिंग भी काफी अच्छी थी. यही अंतर रहा.’
 

ये भी पढ़ें

IPL 2023 से पहले भारतीय क्रिकेटर आराम फरमाएंगे, टीमों से जुड़ने पर भी नहीं करेंगे ट्रेनिंग, जानिए क्यों

ऑस्ट्रेलिया ने घर में घुसकर 42 दिन में 2 बार तोड़ा टीम इंडिया का सपना, रोहित शर्मा हाथ मलते रह गए

'मैंने मदद करनी चाही पर द्रविड़ ने इनकार कर दिया', टीम इंडिया की स्पिन वाली दिक्कत पर पूर्व क्रिकेटर का दावा

लोकप्रिय पोस्ट