icon

SL vs IRE: श्रीलंका के टॉप 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ रचा इतिहास, बनाए 704 रन, टेस्ट इतिहास में सिर्फ भारत-पाकिस्तान ही कर सके हैं ऐसा

श्रीलंका और आयरलैंड (Srilanka and Ireland) के बीच खेला जा रहा है दूसरा टेस्ट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.

sl vs ire: श्रीलंका के टॉप 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ रचा इतिहास, बनाए 704 रन, टेस्ट इतिहास में सिर्फ भारत-पाकिस्तान ही कर सके हैं ऐसा
authorSportsTak
Thu, 27 Apr 05:49 PM

श्रीलंका और आयरलैंड (Srilanka and Ireland) के बीच खेला जा रहा है दूसरा टेस्ट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. दोनों टीमों के बीच गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का चौथा दिन था और श्रीलंका ने 3 विकेट के नुकसान पर 704 रन ठोक दिए. ये टेस्ट मैच इसलिए भी खास है क्योंकि श्रीलंका के टॉप के चारों बल्लेबाजों ने शतक ठोका. इस मैच में बारिश भी आई लेकिन इसके बावजूद चौथे दिन श्रीलंका ने 3 विकेट गंवाकर 704 रन पर पारी घोषित कर दी. आयरलैंड की पूरी टीम 492 रन पर ऑलआउट हो गई थी. ऐसे में श्रीलंका ने आयरलैंड पर 212 रन की लीड दी. इसके जवाब में आयरलैंड की टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं और टीम फिलहाल 158 रन से पीछे हैं. चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है.

 

टॉप 4 बल्लेबाजों का शतक


श्रीलंका की तरफ से ओपनर निशान मदुष्का ने 205 रन ठोके. कप्तान दिमुथ करुणार्तने ने 115 रन. इस तरह दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 228 रन की साझेदारी की. इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 245 रन ठोके और मदुष्का के साथ 268 रन की साझेदारी की. जब वो आउट हुए तो अंत में एंजेलो मैथ्यूज ने भी शतक जड़ दिया और 100 रन बनाकर नाबाद रहे. मैथ्यूज का ये 15वां टेस्ट शतक था और उनके करियर का सबसे तेज भी. बता दें कि श्रीलंका की टीम ने पहला टेस्ट एक पारी और 280 रन से जीता था.  

 

 


टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार


बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार ऐसा हो रहा है जब टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 700 से ज्यादा रन ठोके हैं.  इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 1958 में किंग्सटन में 3 विकेट के नुकसान पर 790 रन बनाए थे. वहीं साल 2004 में श्रीलंका ने जिम्मबाब्वे के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर कुल 713 रन बनाए थे. और अब आयरलैंड के खिलाफ श्रीलंका ने फिर यही कमाल किया है.

 

वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 700 के पार रन बनाने के मामले में श्रीलंका की टीम पहले पायदान पर है. श्रीलंका ने 7 बार ये कमाल किया है. जबकि वेस्टइंडीज ने 4 बार, भारत ने 4 बार, ऑस्ट्रेलिया ने 4, इंग्लैंड ने 3 और पाकिस्तान ने 2 बार किया है.

 

 

 

भारत-पाक ही कर सके हैं ऐसा


बता दें कि इससे पहले सिर्फ भारत और पाकिस्तान ही दो टीमें ऐसी हैं जिनके टॉप 4 बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है. साल 2007 में भारत और बांग्लादेश के बीच टक्कर हुई थी. इस मैच पर भारत ने एक पारी और 239 रन से जीत हासिल कर ली थी. भारत की तरफ से पहली पारी में दिनेश कार्तिक ने 129, वसीम जाफर ने 138, राहुल द्रविड़ ने 129 और सचिन ने 122 रन ठोके थे.

 

वहीं साल 2019 में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ ये कमाल किया था. पाकिस्तान की टीम के टॉप 4 बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शतक लगाया था. इसमें शान मसूद ने 135 रन, आबिद अली ने 174 रन, अजहर अली ने 118 रन और बाबर आजम ने शतक ठोका था.  इस मैच पर पाकिस्तान ने 263 रन से कब्जा कर लिया था.

 

संगकारा- जयवर्धने की सूची में शामिल हुए मेंडिस


कुसल मेंडिस के नाम अब श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. मेंडिस ने 291 गेंद पर 245 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 18 चौके और 11 छक्के लगाए. श्रीलंका की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर बनाने के मामले में महेला जयवर्धन नंबर 1 पर हैं. इस बल्लेबाज ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 374 रन ठोके थे. वहीं सनथ जयसूर्या ने भारत के खिलाफ साल 1997 में 340 रन बनाए थे. जबकि कुमार संगकारा ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 287 रन ठोके थे.

 

ये भी पढ़ें:

धोनी की बदौलत WTC फाइनल की टीम में अजिंक्य रहाणे को मिली एंट्री, BCCI ने माही से किया था संपर्क: रिपोर्ट

बड़ी खबर: विवाद के बीच WFI चुनाव के लिए बनाई गई दो सदस्यीय समिती, पीटी उषा ने रेसलर्स के विरोध प्रदर्शन पर जताई नाखुशी

 

लोकप्रिय पोस्ट