icon

SRH vs KKR IPL 2023: मैच जीत रही थी सनराइजर्स हैदराबाद, पर आखिरी 5 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऐसे पलटी बाजी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच रनों से हरा दिया.

SRH vs KKR IPL 2023: मैच जीत रही थी सनराइजर्स हैदराबाद, पर आखिरी 5 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऐसे पलटी बाजी
authorAajTak
Fri, 05 May 06:02 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच रनों से हरा दिया. 4 मई (गुरुवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह आठ विकेट पर 166 रन ही बना सकी. कोलकाता नाइट राइडर्स की 10 मैचों में यह चौथी जीत रही और वह अंकतालिका में आठवें स्थान पर है.

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदरबाद की स्थिति एक समय काफी मजबूत थी. सनराइजर्स को आखिरी पांच ओवरों में जीत के लिए 38 रनों की जरूरत थी और उसके पांच विकेट बाकी थे. उस समय सनराइ़जर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम और अब्दुल समद क्रीज पर मौजूद थे. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जीत हासिल कर पाना मुश्किल दिख रहा था, लेकिन वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने गजब की गेंदबाजी करते हुए मैच का नक्शा बदल दिया.

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का 16वां ओवर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने फेंका, जिसमें एडेन मार्करम और अब्दुल समद महज चार रन बना पाए. अब SRH को जीत के लिए चार ओवरों में 34 रनों की जरूरत थी. पारी का 17वां ओवर तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने किया, जिसमें मार्करम आउट हो गए और उस ओवर में कुल आठ रन  ही आए. अब सनराइजर्स के लिए जीत का समीकरण था- 18 गेंदों में 26 रन. फिर वरुण चक्रवर्ती ने पारी का 18वां ओवर डाला, जिसमें केवल पांच रन आए.

आखिरी ओवर में सनराइजर्स को बनाने थे 9 रन

यानी आखिरी 12 गेंदों पर सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी. पारी के 19वें ओवर में वैभव अरोड़ा ने 12 रन दिए और उन्होंने मार्को जानसेन का बड़ा विकेट भी हासिल किया. अब आखिरी ओवर में सनराइजर्स को जीत के लिए 9 रन बनाने थे और गेंद वरुण चक्रवर्ती के हाथों में थीं. चक्रवर्ती की शुरुआती दो गेंदों पर एक-एक रन बना, फिर तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अब्दुल समद आउट हो गए. इसके बाद चौथी गेंद डॉट रही, वहीं पांचवीं गेंद पर मयंक मार्कंडे सिर्फ एक रन बना पाए. अब आखिरी गेंद पर 6 रन बनाने थे, लेकिन भुवी कोई रन नहीं बना सके और केकेआर मुकाबला जीतने में सफल रही.

ऐसा रहा आखिरी 5 ओवरों का रोमांच:
15.1 ओवर- 1 रन (मार्करम) 
15.2 ओवर- 0 रन (समद) 
15.3 ओवर- 1 रन (समद) 
15.4 ओवर- 0 रन (मार्करम)
15.5 ओवर- 1 रन (मार्करम)
15.6 ओवर- 1 रन (समद)
16.1 ओवर- 4 रन (समद)
16.2 ओवर- 1 रन (समद)
16.3 ओवर- 1 रन (मार्करम)
16.4 ओवर- 1 रन (समद)
16.5 ओवर- विकेट (मार्करम)
16.6 ओवर- 1 रन (जानसेन)
17.1 ओवर- 2 रन लेग बाय (जानसेन)
17.2 ओवर- 1 रन बाय (जानसेन)
17.3 ओवर- 2 रन (समद)
17.4 ओवर- 0 रन (समद)

क्लिक करें- आखिरी ओवर में पलटा मैच, कोलकाता प्लेऑफ की रेस में बरकरार, हैदराबाद को हराया

17.5 ओवर- 0 रन (समद)
17.6 ओवर- 0 रन (समद)
18.1 ओवर- 1 रन वाइड (जानसेन)
18.1 ओवर- विकेट (जानसेन)
18.2 ओवर- 4 रन (भुवनेश्वर)
18.3 ओवर- 0 रन (भुवनेश्वर)
18.4 ओवर- 1 रन (भुवनेश्वर)
18.5 ओवर- नो बॉल+ 4 रन (समद)
18.5 ओवर- 0 रन (समद)
18.6 ओवर- 1 रन (समद)
19.1 ओवर- 1 रन (समद)
19.2 ओवर- 1 रन लेग बाय (भुवनेश्वर)
19.3 ओवर- विकेट (समद)
19.4 ओवर-0 रन (मार्कंडे)
19.5 ओवर- 1 रन (मार्कंडे)
19.6 ओवर- 0 रन (भुवनेश्वर)

Points Table

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 विकेट पर 171 रन बनाए थे. रिंकू सिंह ने कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 46 और कप्तान नीतीश राणा ने 42 रनों की पारी खेली. रिंकू ने 35 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. वहीं राणा ने 31 गेंदों की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए. इसके अलावा आंद्रे रसेल ने 24 और जेसन रॉय ने 20 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी. नटराजन और मार्को जानसेन ने दो-दो विकेट लिए.

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की बात करें तो कप्तान एडेन मार्करम ने 40 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे. वहीं हेनरिक क्लासेन ने 20 गेंदों पर 36 रनाए. क्लासेन ने अपनी पारी में तीन छक्का और एक चौका लगाया. कोलकाता नाइट राइ़डर्स की ओर से वैभव अरोड़ा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट हासिल किया. प्लेयर ऑऱ द मैच वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया.


 

लोकप्रिय पोस्ट