icon

IPL 2024 SRH Squad: इंडियन प्रीमियर लीग और PSL दोनों में शतक जड़ने वाले पहले बल्‍लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने किया रिलीज, जानें पूरा स्‍क्‍वॉड

हैरी ब्रूक इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्‍तान सुपर लीग दोनों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. हैदराबाद ने उन्‍हें 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

हैरी ब्रूक को हैदराबाद ने रिलीज कर दिया
authorकिरण सिंह
Sun, 26 Nov 05:23 PM

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) दोनों में शतक लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज को एक सीजन बाद ही आईपीएल 2024 ऑक्‍शन से पहले रिलीज कर दिया है. हैरी ब्रूक (Harry Brook) दोनों लीग में सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्‍होंने पिछले साल लाहौर कलंदर्स की तरफ इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ शतक लगाया था. जबकि इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक लगाया था, मगर अब वो आईपीएल में हैदराबाद की जर्सी में नजर नहीं आएंगे. 

 

हैदराबाद ने हैरी ब्रूक समेत 6 प्‍लेयर्स को रिलीज कर दिया है. हैदराबाद ने उन्‍हें 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, मगर वो उस अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए. 11 मैचों में उन्‍होंने सिर्फ 190 रन बनाए थे. 6 प्‍लेयर्स को रिलीज  करने के बाद हैदराबाद के पर्स में करीब 34 करोड़ हो गए हैं. 

 

रिटेन -   अब्दुल समद, एडन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, नितीश कुमार रेड्डी, शहबाज अहमद (आरसीबी से), अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, वाशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, फजल उल हक फारूखी,

 

रिलीज -  हैरी ब्रूक, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, विवरांत शर्मा, अकील हुसैन आदिल रशीद.

 

ट्रेड में शहबाज अहमद को लिया

सनराइजर्स हैदराबाद ने प्‍लेयर ट्रेड में मयंक डागर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दे दिया हैं और उनकी जगह शहबाज अहमद को लिया.  आईपीएल 2023 में हैदराबाद की टीम सबसे आखिरी पायदान पर रही थी. वो 14 मैचों में सिर्फ 4 ही मुकाबले जीत पाई थी और 10 मुकाबले गंवा दिए थे. 

 

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 Retention: किस फ्रेंचाइजी ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन और कौन हुआ रिलीज, हर टीम की पूरी लिस्ट यहां

Hardik Pandya Retained: हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस में नहीं होंगे शामिल, गुजरात टाइटंस ने रिटेन कर सभी अफवाहों पर लगाया ब्रेक

IPL 2024 Retentions: KKR ने जिस खिलाड़ी के लिए किया था IPL इतिहास का सबसे महंगा ट्रेड, उसे एक सीजन बाद ही छोड़ा, पृथ्‍वी शॉ पर भी आया अपडेट

लोकप्रिय पोस्ट