icon

SA vs WI: वेस्टइंडीज की टीम 106 रन पर ढेर, SA ने 284 रन से जीता दूसरा टेस्ट, 2-0 से क्लीन स्वीप की सीरीज

साउथ अफ्रीका (South Africa) ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) को हरा दिया है. इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. वेस्टइंडीज की पूरी टीम चौथे दिन ही 106 रन पर ढेर हो गई. अफ्रीकी टीम ने पहला टेस्ट 87 रन से कब्जा किया था लेकिन दूसरा टेस्ट टीम ने उस वक्त और बड़ा बना दिया जब दूसरे टेस्ट पर उन्होंने रिकॉर्ड 284 रन से जीत हासिल कर ली. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाने के बाद चौथे दिन की शुरुआत इस स्कोर से की. टेम्बा बावुमा दूसरी पारी में 172 रन ठोक हीरे रहे और टीम के स्कोर को 321 तक पहुंचा दिया.

sa vs wi: वेस्टइंडीज की टीम 106 रन पर ढेर, sa ने 284 रन से जीता दूसरा टेस्ट, 2-0 से क्लीन स्वीप की सीरीज
authorSportsTak
Sat, 11 Mar 07:14 PM

साउथ अफ्रीका (South Africa) ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) को हरा दिया है. इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. वेस्टइंडीज की पूरी टीम चौथे दिन ही 106 रन पर ढेर हो गई. अफ्रीकी टीम ने पहला टेस्ट 87 रन से कब्जा किया था लेकिन दूसरा टेस्ट टीम ने उस वक्त और बड़ा बना दिया जब दूसरे टेस्ट पर उन्होंने रिकॉर्ड 284 रन से जीत हासिल कर ली. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाने के बाद चौथे दिन की शुरुआत इस स्कोर से की. टेम्बा बावुमा दूसरी पारी में 172 रन ठोक हीरे रहे और टीम के स्कोर को 321 तक पहुंचा दिया.

 

 

 

106 रन पर ढेर वेस्टइंडीज


लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज 391 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान पूरी तरह बैकफुट पर जा पहुंचे. गेराल्ड कोएट्जे ने अपने दूसरे टेस्ट में ही कमाल की गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को 37 रन देकर पवेलियन भेजा. इस तरह विंडीज की पूरी टीम 106 रन पर ढेर हो गई. हालांकि इस बीच मैच में एक बड़ा हादसा भी देखने को मिला जब केशव महाराज गेंदबाजी में चोटिल हो गए और उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा.

 

रबाडा के 172 रन की बदौलत अफ्रीका जीता

 

वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो कगिसो रबाडा क्रीज पर पूरी तरह जम चुके थे, हालांकि होल्डर ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. कगिसो रबाडा भी 10 गेंद पर 16 रन जड़ चलते बने. पूर्व कप्तान होल्डर को दूसरी पारी में कुल 3, काइल मेयर्स को 2 और अलजारी जोसेफ को 2 विकेट मिले.

 

विंडीज की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान क्रेग बेथवेट सस्ते में सिर्फ 18 रन बनाकर रबाडा का शिकार हो गए. एक समय टीम ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए थे लेकिन 34 के कुल स्कोर पर टीम ने 6 विकेट गंवा दिए थे. रेमन रीफर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. रोस्टन चेस से टीम को उम्मीद थी लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर पाए. वेस्टइंडीज की तरफ से सिर्फ जोशुआ डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. इसके अलावा 7 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 15 रन ही बनाए और पूरी टीम यहां 106 पर चलती बनी.

 

इस हार का मतलब ये है कि, वेस्टइंडीज की टीम ने अब तक साउथ अफ्रीका में साल 2007 से एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. अफ्रीका को आखिरी बार दिसंबर साल 2007 में 128 रन से जीत मिली थी. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम ने वांडर्स के मैदान पर 20वां टेस्ट जीत लिया है. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए एक और बुरी खबर, टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये स्टार विदेशी गेंदबाज, शेयर की सर्जरी की तस्वीर'

IND vs AUS: गिल का शतक और विराट के 50 ने किया कंगारुओं का खेल खराब, AUS को मिले सिर्फ 3 विकेट, रोहित की सेना 191 रन पीछे

 

लोकप्रिय पोस्ट