icon

IND vs AUS : सिराज व अर्शदीप सिंह नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में लंबे कद का ये गेंदबाज बरपाएगा कहर, भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच ने बताया नाम और वजह

IND vs AUS : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाजी कोच ने माना कि प्रसिद्ध कृष्णा वहां के हालातों में फिट साबित हो सकते हैं.

भारत के लिए एक टेस्ट मैच में विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज
authorShubham Pandey
Thu, 05 Sep 09:03 AM

IND vs AUS : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया को अब अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के होने वाले फाइनल मुकाबले में लगातार तीसरी बार जगह बनाने से पहले 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज घर में खेलनी है. जबकि इसके बाद टेस्ट टीम इंडिया सबसे आखिरी अहम दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. 22 नवंबर से भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज होगा और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसी सीरीज से भारत के फाइनल में जाने का स्थान भी पक्का होगा. जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने सिराज व अर्शदीप सिंह नहीं बल्कि भारत के अन्य लंबे कद के तेज गेंदबाज का नाम सुझाया, जो उन पिचों पर काफी काम आ सकता है.


पारस म्हाम्ब्रे ने किसका लिया नाम

 

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जहां दो प्रमुख तेज गेंदबाजों की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने प्रसिद्ध कृष्णा का नाम लेते हुए क्रिकबज से बातचीत में कहा,

 


ऑस्ट्रेलिया में कूकाबुरा की बॉल होगी और उससे आपको शुरुआत में नई गेंद के साथ 30 से 35 ओवर निकालने होंगे. इस गेंद का इस्तेमाल शुरुआत में ही करना होगा और आपको विकेट लेने होंगे. ऐसे में आप ये देखना चाहेंगे कि कौन आपको विकेट दिला सकता है. इसलिए आपके हिसाब से कौशल अधिक मायने रखेगा.


पारस ने आगे कहा,

 

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर बाउंस बहुत अधिक महत्वपूर्ण होता है. यही कारण है कि मैं प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज को देखता हूं. मैं उनको दलीप ट्रॉफी में देखना चाहता हूं और इसके बाद सीधे तीसरे तेज गेंदबाज के तौरपर जो बाकियों से अलग है. उसे ऑस्ट्रेलिया में खेलते देखना चाहता हूं. क्योंकि 30 से 35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का विकेट सपाट हो जायेगा और उसके बाद उन पिचों और सिर्फ बाउंस की काम आएगा. इसलिए कोई ऐसा टीम में होना चाहिए, जो उस बाउंस का अच्छे से इस्तेमाल कर सके.


चोटिल चल रहे हैं प्रसिद्ध कृष्णा


हालांकि छह फीट और दो इंच कद वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो वह पांच सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में नहीं खेल सकेंगे. क्योंकि कृष्णा अभी तक क्वाड्रिसेप्स सर्जरी से पूरित रह फिट नहीं हो सकते हैं.  लेकिन वह जल्द ही दलीप ट्रॉफी में धमाकेदार आगाज करके टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए अर्शदीप सिंह का भी नाम आगे चल रहा है. अर्शदीप इससे पहले भारत के लिए बांग्लादेश व न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करते हुए भी नजर आ सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris 2024 Paralympics: एशियाई रिकॉर्ड के साथ धर्मवीर ने देश को दिलाया सोना और प्रणव ने जीती चांदी, भारत ने पेरिस में जड़ा 'गोल्डन पंच'

न रोहित शर्मा न एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना ने आईपीएल के उन 4 बल्लेबाजों के बताए नाम जिन्होंने खेली है IPL की सबसे धांसू पारियां

SCO vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का कत्लेआम, 6 ओवरों में 113 रन ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ट्रेविस हेड ने सिर्फ 25 गेंदों पर 80 रन बना डाले

लोकप्रिय पोस्ट