icon

IND vs AUS : 55 दिन 5 शतक, रन मशीन बने शुभमन गिल, '3 मीटर' की दूरी बनी वरदान तो ध्वस्त किए ये बड़े रिकॉर्ड

टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill Century) ने एक बार फिर से खुद को साबित किया और शानदार शतक जड़ डाला.

IND vs AUS : 55 दिन 5 शतक, रन मशीन बने शुभमन गिल, '3 मीटर' की दूरी बनी वरदान तो ध्वस्त किए ये बड़े रिकॉर्ड
authorSportsTak
Sat, 11 Mar 03:01 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill Century) ने एक बार फिर से खुद को साबित किया और शानदार शतक जड़ डाला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में बतौर ओपनर फ्लॉप रहने वाले केएल राहुल की जगह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने गिल को मौका दिया. इंदौर टेस्ट मैच में तो वह कुछ ख़ास नहीं कर सके लेकिन अहमदाबाद में शतक जड़कर उन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम कर डाले हैं. गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां अपने करियर का पहला शतक जड़ा. वहीं इस साल 2023 में 55 दिनों में उन्होंने भारत से खेलते हुए अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट में पांच शतक जड़ डाले हैं. अब जानते हैं कि तीसरे दिन कैसे तीन मीटर की दूरी गिल के लिए वरदान बनीं और उन्होंने शतकीय पारी से रिकॉर्ड की झड़ी लगा डाली.

 

18वें ओवर में घटी थी घटना 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन 18 रन पर नाबाद रहने वाले शुभमन गिल ने तीसरे दिन भी सधी हुई शुरुआत की. मगर भारतीय पारी के 18वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन गेंदबाजी करने आए. लायन की तीसरी गेंद सीधा गिल के पैर पर लगी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जमकर अपील की मगर मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया. तभी ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया. जिस पर देखने में पाया गया कि गेंद बल्ले से पहले पैड पर लगी है. मगर गिल का पैर स्टंप से करीब 3 मीटर आगे थे और इम्पैक्ट आउट साइड होने के चलते उन्हें आउट नहीं दिया गया. जबकि लायन की ये गेंद स्टंप को हिट कर रही थी. इस तरह 35 रन पर मिले मौके का गिल ने पूरा फायदा उठाया.

 

 

15 जनवरी को लगाया था साल 2023 का पहला शतक


तीन मीटर की दूरी पर पैर निकलकर खेलने के चलते गिल को एक बड़ा मौक़ा मिला. इसके बाद हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को दूसरा कोई मौक़ा नहीं दिया और 194 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करियर का पहला जबकि साल 2023 में अभी तक उन्होंने 5वां शतक लगा डाला. साल 2023 में गिल ने पहला शतक 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ लगाया था. जिसके 55 दिन बाद उनके बल्ले से 5वां शतक आया है. इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 208 और 112 रनों की पारी खेली. जबकि टी20 में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ एक फरवरी को अहमदाबाद में ही 126 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिसके बाद एक बार फिर अहमदाबाद के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाने वाले वह 14वें भारतीय ओपनर बने जबकि उम्र के मामले में वह दूसरे सबसे यंग सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने वीवीएस लक्षमण को पछाड़ दिया है.

 

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज:-

 

केएल राहुल - 22 साल और 263 दिन
शुभमन गिल - 𝟮𝟯 साल और 𝟭𝟴𝟮 दिन
वीवीएस लक्ष्मण - 25 साल और 62 दिन

 

युवराज सिंह को छोड़ा पीछे

 

23 साल की उम्र में सबसे अधिक शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज :-

22 शतक - सचिन तेंदुलकर
15 शतक  - विराट कोहली
  7 शतक  - शुभमन गिल
  7 शतक  - रवि शास्त्री
  6 शतक  - युवराज सिंह

 

साल 2023 में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज :- 


5 शतक - शुभमन गिल 
5 शतक - बाकी भारतीय खिलाड़ी मिलकर

 

24 साल की उम्र से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज :-

 

ऋषभ पंत - सिडनी, 2019 में नाबाद 159 रन
सचिन तेंदुलकर - सिडनी, 1992 में नाबाद 148 रन
गुंडप्पा विश्वनाथ - कानपुर, 1969 में 137 रन 
मंसूर अली खान पटौदी - चेन्नई, 1964 में नाबाद 128 रन
दत्तू फड़कर - एडिलेड, 1948 में 123 रन
विराट कोहली - एडिलेड, 2012 में 116 रन
सचिन तेंदुलकर - पर्थ, 1992 में 114 रन
दिलीप वेंगसरकर - बेंगलुरु, 1979 में 137 रन 
केएल राहुल - सिडनी, 2015 में 110 रन
शुभमन गिल - अहमदाबाद, 2023 

 

ये भी पढ़ें :- 

INDvsAUS: अश्विन ने एक ही दिन में बना डाले चार रिकॉर्ड, तीन बार कुम्बले तो एक बार जडेजा को छोड़ा पीछे

INDvsAUS: आखिरी ओवर में दर्शक बना हीरो, खो गई गेंद को ढूंढ़ने में झोंकी ताकत, खिलाड़ियों की छूटी हंसी, देखिए वीडियो 

लोकप्रिय पोस्ट