icon

शुभमन गिल कैसा खाना खाते, खाने की क्या शर्त रखते और क्यों कोच की डांट से रो पड़े थे, दोस्तों ने सुनाए किस्से

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शुभमन गिल के करियर के कौनसे किस्से उनके दोस्तों ने बताए. जानिए जिम, फिटनेस, खाने को लेकर क्या जानकारी आई सामने.

शुभमन गिल कैसा खाना खाते, खाने की क्या शर्त रखते और क्यों कोच की डांट से रो पड़े थे, दोस्तों ने सुनाए किस्से
authorShakti Shekhawat
Thu, 21 Sep 04:48 PM

Shubman Gill: शुभमन गिल पिछले एक साल से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए वनडे में धूम मचा रहे हैं. लेकिन वे 22 सितंबर को पहली बार अपने घरेलू मैदान में भारत की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया मोहाली में तीन मैच की सीरीज का पहला वनडे खेलेंगे. भारत के लिए 62 मुकाबले खेल चुके हैं शुभमन गिल अभी तक मोहाली में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. ऐसे में भारत ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे इस युवा बल्लेबाज के लिए खास होगा. इससे पहले शुभमन के साथ खेल चुके पंजाब के खिलाड़ियों ने इस क्रिकेटर से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर की हैं.

 

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे ने कहा कि शुभमन शांत दिखने की कोशिश करते हैं लेकिन उनसे ऐसा हो नहीं पाता. वे हंसने लग जाते हैं. वह फिटनेस को लेकर भी काफी दीवाने हैं. हालांकि वह सब कुछ खाते हैं. मयंक ने हाल ही में बेंगलुरु में टीम इंडिया के कैंप से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया और कहा, 'कुछ भी खाता है. वह इतना फिट है लेकिन वह काफी जंक फूड खाता है. मुझे हमेशा इससे हैरानी होती है. बेंगलुरु में जब हम लोग डिनर के लिए गए तब उसने हर तरह का जंक फूड खाया. मैंने उससे पूछा कि वह इतनी अच्छी शेप में कैसे है. वह केवल हंस दिया. अगली सुबह वह सबसे पहले जिम में था और जब तक बाकी लोग आए तब तक उसका एक सेशन पूरा हो गया.'

 

'जो खाते समय फोन देखेगा बिल भरेगा'


पंजाब के ऑफ स्पिनर जसिंदर सिंह ने बताया कि शुभमन खाना खाते समय एक शर्त रखते हैं. इसके तहत जो भी खाते समय फोन चैक करेगा वो बिल भरेगा. जसिंदर का कहना है कि हालिया समय में शुभमन के बर्ताव में काफी अंतर आया है. उन्होंने कहा, 'एक व्यक्ति के तौर पर वह बिल्कुल नहीं बदला लेकिन यह देखने में आया है कि वह आध्यात्मिकता के बारे में बात करने लगा है. वह मेडिटेशन करने लगा है. वह संत की तरह बर्ताव करता है. क्रिकेट में इस तरह का होने की जरूरत रहती है क्योंकि भारतीय क्रिकेटर होने के चलते हर तरफ से दबाव होता है.'

 

जब कोच की डांट से रो पड़े शुभमन


शुभमन के बचपन के कोच सुखविंदर टिंकू ने बताया कि वह काफी भोला है. एक किस्सा बताते हुए उन्होंने कहा, 'वह काफी मासूम है. एक बार छह महीने की ट्रेनिंग के बाद बिना मुझे बताए वह दो सप्ताह के लिए गायब हो गया. जब वापस आया तो मैंने पूछा कहा गया था? उसने कहा कि सर पिंड गया था. मैंने बेरुखी से कहा कि यहां क्या कर रहा? फिर से चला जा. उसकी आंखों में आंसू आ गए, उसने किट उठाई और धीरे-धीरे वापस जाने लगा. मैं दौड़कर उधर गया. उसे गले से लगाया और मुझे उसे समझाने में आधा घंटा लग गया कि मैं मजाक कर रहा था.'

 

शुभमन गिल का इंटरनेशनल करियर


शुभमन ने अभी तक भारत के लिए 18 टेस्ट में 32.2 की औसत से 966, 33 वनडे में 64.41 की औसत से 1739 और 11 टी20 इंटरनेशनल में 30.4 की औसत से 304 रन बना चुके हैं. इन तीनों फॉर्मेट में वे कुल आठ शतक लगा चुके हैं. वर्ल्ड कप 2023 में वे रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. 

 

ये भी पढ़ें

अश्विन की फील्डिंग के चलते वो वनडे क्रिकेट से बाहर थे, पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- अब सिर्फ इसलिए मिला मौका
IND vs AUS: वनडे में कौन किसपर है भारी, जानें हेड टू हेड आंकड़ा, इस बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा रन
ODI World Cup 2023 से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, चोट के चलते नॉर्किया-मगाला टूर्नामेंट से बाहर, टीम का हुआ ऐलान

लोकप्रिय पोस्ट