icon

रोहित-कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के नए कप्‍तान का बड़ा बयान, कहा-मैं ओपनिंग करना चाहता हूं, विराट भाई ने वर्ल्‍ड कप में...

India vs Zimbabwe: विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टी20 क्रिकेट का नया अध्‍याय शनिवार से शुरू होगा.

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद ले लिया था टी20 से संन्‍यास
authorकिरण सिंह
Sat, 06 Jul 08:25 AM

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. दोनों दिग्‍गजों के जानें के बाद अब युवा खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं और उनके रिटायरमेंट के बाद पहली बार टीम इंडिया टी20 क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरेगी. जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज शनिवार को हरारे में होगा. इसी के साथ भारतीय टी20 क्रिकेट का एक नया अध्‍याय भी शुरू होगा. 

 

इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को टी20 टीम का कप्‍तान बनाया गया है. उन्‍होंने अपनी नई पारी के आगाज से पहले साफ-साफ कर दिया कि वो इस फॉर्मेट में ओपनिंग करना चाहते हैं. वो इस फॉर्मेट में खुद को सलामी बल्लेबाज के तौर पर ढालना चाहते हैं, मगर वो जानते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार उपलब्धियों को दोहराना काफी मुश्किल है. वर्ल्‍ड कप में भारत की रिजर्व टीम का हिस्सा रहे गिल ने कहा-


मुझे लगता है कि रोहित भाई सलामी बल्लेबाज थे और विराट भाई ने भी इस वर्ल्‍ड कप में पारी का आगाज किया. मैंने टी20 में भी पारी का आगाज किया है. इसलिए, मुझे लगता है कि मैं टी20 में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाना चाहूंगा.

 

रोहित-कोहली की बराबरी के बारे में नहीं सोच रहे गिल

 

गिल का कहना है कि वह कोहली और रोहित जैसे दो महान खिलाड़ियों की बराबरी करने के बारे में सोच कर खुद पर दबाव नहीं डालना चाहते. गिल ने रोहित और कोहली के इस फॉर्मेट से संन्यास के बाद अपेक्षाओं के दबाव से निपटने के बारे में पूछे जाने पर कहा- 

 

दबाव और अपेक्षाएं...मुझे लगता है कि ये हमेशा रहते हैं. विराट भाई और रोहित भाई ने जो हासिल किया है, अगर मैं उसे हासिल करने या उस तक पहुंचने की कोशिश करूंगा, तो यह मेरे लिए बहुत मुश्किल होगा. हर खिलाड़ी का अपना टारगेट होता है, जहां वो पहुंचना चाहता है. यही दबाव है. अगर आप वहां पहुंचना चाहते हैं जहां दूसरे लोग पहुंच चुके हैं, तो आप पर अधिक दबाव होगा.

 

गिल ने साफ कर दिया है कि अभिषेक शर्मा पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती मैच में उनके साथ पारी की शुरुआत करेंगे.

 

ये भी पढ़ें:

रोहित-विराट को देख भी वर्ल्‍ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ी के नहीं निकले आंसू, बोला- मैं कोशिश कर रहा था, मगर रोना आया ही नहीं

BCCI के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी करोड़ों रुपए की इनामी राशि, जानें किसे मिले कितने रुपए

IND W vs SA W: टीम इंडिया पर भारी पड़ी ताजमिन ब्रिट्स की तूफानी पारी, अंत तक लड़ती रहीं हरमन- जेमिमा , अफ्रीकी टीम ने 12 रन से जीता पहला टी20

लोकप्रिय पोस्ट