icon

IPL 2024 फाइनल में पहुंचने के बाद भी श्रेयस अय्यर ने कप्तानी की तारीफ नहीं मिलने पर मीडिया को सुनाए ताने, कहा- आप लोग...

श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान 2020 में जब दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल फाइनल खेला था तब उनकी टीम को मुंबई इंडियंस से मात मिली थी. अब वे खिताब जीतना चाहेंगे.

श्रेयस अय्यर 2022 से केकेआर के कप्तान हैं.
authorShakti Shekhawat
Sat, 25 May 08:05 PM

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 फाइनल में है. इससे पहले वे दिल्ली कैपिटल्स को भी फाइनल में ले जा चुके हैं लेकिन कप्तान के तौर पर इस खिलाड़ी को ज्यादा तारीफ नहीं मिलती है. श्रेयस अय्यर ने इस बात का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा. केकेआर के आईपीएल 2024 फाइनल में पहुंचने पर मेंटॉर गौतम गंभीर को ज्यादा सुर्खियां मिल रही है. वे इसी सीजन केकेआर के साथ जुड़े हैं. आईपीएल 2024 फाइनल में कोलकाता का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा.

 

अय्यर से आईपीएल फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान के तौर पर उपलब्धियों की तारीफ नहीं मिलने का सवाल किया गया था. इस पर मुंबई से आने वाले बल्लेबाज ने तपाक से कहा,

 

निश्चित रूप से यह हाइप आप लोगों की बनाई हुई है. जब मैं कप्तान के तौर पर खेलता हूं तो इसका फैसला करना आप पर है.

 

अय्यर ने बतौर कप्तान 2020 में जब आईपीएल फाइनल खेला था तब उनकी टीम को मुंबई इंडियंस से मात मिली थी. अब वे केकेआर के साथ खिताबी मुकाबले में जीत केे पक्ष में रहना चाहेंगे.

 

अय्यर ने गंभीर से मिली मदद पर क्या कहा

 

अय्यर ने मेंटॉर के रूप में गंभीर के योगदान पर कहा कि वह टी20 फॉर्मेट को बहुत अच्छे से समझते हैं. उन्होंने कहा, गौतम भाई की बात है तो मुझे लगता है कि उनके पास इस बात की जबरदस्त समझ है कि खेल कैसे खेला जाता है. उन्होंने केकेआर के साथ पहले दो खिताब जीते हैं और विरोधी टीम के खिलाफ किस तरह का एक्जीक्यूशन चाहिए इसके लिए उनकी रणनीतियां सटीक रही हैं. उम्मीद है कि हम उनकी समझ के दम पर लय को जारी रखेंगे.

 

IPL 2024 में हैदराबाद पर भारी कोलकाता का खेल

 

आईपीएल 2024 में कोलकाता और हैदराबाद का अभी तक दो बार मुकाबला हुआ है. इन दोनों में अय्यर की टीम विजयी रही है. पहले लीग स्टेज में केकेआर को चार रन से जीत मिली थी. इसके बाद क्वालिफायर एक में इनका मुकाबला हुआ और यहां कोलकाता ने आठ विकेट के बड़े अंतर से हैदराबाद को पीटा था.

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024: 'बाबर आजम एक तरफ, बाकी सेलेक्‍टर दूसरी तरफ', पाकिस्‍तान टीम के ऐलान में क्‍यों हुई देरी? पूर्व दिग्‍गज ने बताई अंदर की स्‍टोरी
Jasprit Bumrah: 5 साल की उम्र में पिता का देहांत, सोसायटी में खेलते-खेलते बने टखनातोड़ बॉलर, शमी की चोट से मिला था टीम इंडिया का टिकट
RCB ने IPL 2024 से पहले की बड़ी गलती, जिस खिलाड़ी को ट्रेड के जरिए बाहर किया उसी ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिलाया फाइनल का टिकट

लोकप्रिय पोस्ट