icon

'RCB का मजाक उड़ाने वाले उसके फैन बन जाएं, अभी देर नहीं हुई', भारतीय स्‍टार ने हिसाब-किताब का पर्चा दिखाकर कहा- हम पर हंसने वाले...

RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को हराकर आईपीएल प्‍लेऑफ में एंट्री कर ली है. एक समय आरसीबी प्‍लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर थी

आरसीबी आईपीएल के प्‍लेऑफ में
authorकिरण सिंह
Sun, 19 May 12:03 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को हराकर आईपीएल 2024 के प्‍लेऑफ में एंट्री कर ली है. इस सीजन एक वक्‍त लीग से बाहर होने की कगार पर पहुंची आरसीबी अब क्‍वालिफायर खेलेगी. आरसीबी की शानदार जीत के बाद भारतीय स्‍टार और वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली आरसीबी की वीमंस टीम का हिस्‍सा रही श्रेयंका पाटिल (shreyanka patil) ने कहा कि जो भी उनकी टीम पर हंस रहे थे, वो फैन बन जाएं. उन्‍होंने हिसाब किताब का वो पर्चा भी दिखाया, जिसकी वजह से लोग आरसीबी का मजाक उड़ा रहे थे. 

 

पहले हिसाब किताब में आरसीबी का प्‍लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल नजर आ रहा था, मगर आरसीबी ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिया. दरअसल आरसीबी की टीम लगातार छह मैच हारकर मुश्किल में पड़ गई थी, मगर इसके बाद उसने जबरदस्‍त वापसी की और अगले छह जीतकर टॉप चार में जगह बनाई. हालांकि लगातार छह मैच हारने से आरसीबी के लिए आगे का सफर बहुत मुश्किल नजर आने लगा था. उसके आगे के सफर के बहुत समीकरण बन गए थे. 

 

आरसीबी के जश्‍न शामिल होने के लिए कहा

 

इतना ही नहीं चेन्‍नई के खिलाफ उसका सफर आसान नहीं था. चेन्‍नई को उसे 18 रन के अंतर से हराने की जरूरत थी, जिसमें वो कामयाब रही. अगर वो ऐसा नहीं कर पाती तो जीत के बावजूद वो प्‍लेऑफ में नहीं पहुंच पाती, इसी वजह से उसका प्‍लेऑफ में सफर  मुश्किल नजर आ रहा था. आरसीबी की जीत के बाद श्रेयंका पाटिल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट किया और कहा-

 

यहां एक फीसदी चांस है और कभी कभी ये काफी होता है.

 

 

पाटिल ने हिसाब किताब वाला पेपर शेयर करते हुए कहा- 

 

वो सभी जो इन तस्‍वीरों के फैलने पर हम पर हंसे थे, उन्‍हें बता दूं कि अभी भी देर नहीं हुई है. आरसीबी की ट्रेन में चढ़ो, आप एक क्रेजी राइड का आनंद लेने जा रहे हो.

 

आरसीबी ने चेन्‍नई को पहले बैटिंग करते हुए 219 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में चेन्‍नई की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 191 रन ही बना पाई और 27 रन से मुकाबला गंवा दिया. 

 

ये भी पढ़ें :-

Yash Dayal: 405 दिन, 9720 घंटे और 58 सप्‍ताह में जीरो से हीरो बने यश दयाल, आखिरी ओवर में एमएस धोनी की सेना को खदेड़ा

RCB vs CSK : धोनी का 110 मीटर का छक्का बना चेन्नई की हार का विलेन! जानिए ऐसा क्या हुआ कि आरसीबी ने पलट दी बाजी

RCB vs CSK: यश दयाल को लगातार 5 छक्‍के मारकर बीमार करने वाले रिंकू सिंह ने अब उनके सामने जोड़े हाथ, कहा- बेबी भगवान ने...

लोकप्रिय पोस्ट