icon

IPL 2024, LSG Pacer Ruled Out : RCB पर जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, आईपीएल से बाहर हुआ ये धाकड़ तेज गेंदबाज

LSG Pacer Ruled Out : आईपीएल 2024 सीजन में आरसीबी पर जीत के बाद केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का तेज गेंदबाज बाहर हो गया.

आईपीएल 2024 के एक मैच के दौरान लखनऊ की टीम के खिलाड़ी
authorShubham Pandey
Wed, 03 Apr 01:56 PM

IPL 2024, LSG Pacer Ruled Out : आईपीएल 2024 सीजन में आरसीबी पर जीत के बाद केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को एक बड़ा झटका लगा. उनकी टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज शिवम मावी अब आईपीएल 2024 सीजन से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. इसकी जानकारी लखनऊ सुपर जायंट्स ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है.


लखनऊ की टीम ने दी जानकारी 


लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया कि दुर्भाग्यवश शिवम मावी इंजरी के चलते आईपीएल 2024 सीजन से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. मावी ने आईपीएल 2024 ऑक्शन के बाद लखनऊ के कैंप को ज्वाइन किया था और वह टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक माने जा रहे थे. शिवम मावी की मदद के लिए फ्रेंचाइजी हमेशा खड़ी हुई है और वह उनकी मजबूत वापसी की कामना करती है.

 

2 आईपीएल सीजन में नहीं फेंक सके एक भी गेंद 


शिवम मावी की बात करें तो लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान इस गेंदबाज को 6.40 करोड़ की मोटी रकम के साथ शामिल किया था. जबकि इससे पहले 2023 सीजन में वह गुजरात टीम का हिस्सा थे. मावी आईपीएल 2023 सीजन में गुजरात के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके थे. इसके बाद 2024 सीजन भी उनके लिए अब समाप्त हो चुका है. मावी ने आखिरी बार आईपीएल 2022 सीजन में गेंदबाजी की थी. उस समय वह केकेआर की टीम का हिस्सा थे. मावी अभी तक साल 2018 से शुरू होने वाले आईपीएल करियर के 32 मैचों में 30 विकेट अपने नाम कर सके हैं. 

 

 

टी20 वर्ल्ड कप का टूटा सपना!


वहीं शिवम मावी के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो भारत के लिए अभी तक वह 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 7 विकेट ले चुके हैं. पिछला मैच मावी ने इसी साल फरवरी माह में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान में टीम इंडिया के लिए खेला था. इसके बाव मावी को भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया का दावेदार माना जा रहा था. लेकिन अब आईपीएल 2024 सीजन से बाहर होने के चलते शायद उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने का सपना भी टूट जाए. 

 

ये भी पढ़ें :-

Mayank Yadav : ऋषभ पंत के स्वर्गीय कोच को मयंक यादव ने किया याद, कहा - ‘आज जो भी हूं बस उनकी वजह से’

बड़ी खबर : चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा तगड़ा झटका, IPL 2024 का सबसे कामयाब गेंदबाज बीच टूर्नामेंट लौटा घर, जानें टीम में क्या हुआ?

IPL 2024 में रुपये लिए 24.75 करोड़, विकेट मिले जीरो, रन लुटाए 100, कोच बोले- उसकी कीमत...

लोकप्रिय पोस्ट