icon

IPL ऑक्शन से पहले 11 छक्के राजस्थान रॉयल्स के बैटर ने उड़ाए, 492 रनों की सुनामी ने जानिए कैसे टीम को जिताया T20 मैच?

CPL 2024, Shimron Hetmyer : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले शिमरोन हेटमायर ने 11 छक्कों के साथ 91 रनों की पारी से टीम को जिताया मैच.

CPL में मैच के दौरान शॉट खेलते शिमरोन हेटमायर
authorShubham Pandey
Thu, 05 Sep 09:34 AM

CPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन से पहले इस साल के अंत तक मेगा ऑक्शन होना है. जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमें अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने में व्यस्त हैं. इसी बीच आईपीएल 2024 सीजन तक राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले शिमरोन हेटमायर ने अपनी बल्ले की मार से खुद को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल करने का मजबूत दावा ठोक दिया. वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग में हेटमायर ने 39 गेंदों में 11 छक्के से 91 रनों की पारी खेली. जिससे उनकी टीम गयाना ने पहले खेलते हुए 266 रन बनाए और इसके जवाब में सेंट किट्स की टीम ने भी 226 रनों का स्कोर बनाया लेकिन वह 492 रनों (दोनों पारी मिलाकर) के टी20 मैच में जीत नहीं दर्ज कर सकी.


शिमरोन हेटमायर ने उड़ाए 11 छक्के 


सेंट किट्स के घरेलू मैदान पर सीपीएल का सातवां मैच गयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला गया. जिसमें गयाना की टीम से पहले सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने 37 गेंदों में चार चौके और छह छक्के से 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. गुरबाज के बाद नंबर चार पर आने वाले शिमरोन हेटमायर ने 39 गेंदों में 11 छक्के से 91 रनों की तूफानी पारी खेली और इस दौरान 233 का उनका स्ट्राइक रेट रहा. जबकि अंत में कीमो पॉल ने 14 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 38 रनों की पारी खेली. जिससे गयाना की टीम ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 266 रन का सीपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया. इससे पहले साल 2019 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने दो विकेट पर 267 रन का टोटल बनाया था.

 

 

226 रन ही बना सकी सेंट किट्स 


267 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स के लिए उनके सलामी बल्लेबाज और कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने 33 गेंदों में चार चौके और 9 छक्के से 81 रनों की पारी खेली. लेकिन टीम का बाकी कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. जिससे सेंट किट्स की टीम 18 ओवरों में 226 रन बनाकर सिमट गई. गयाना के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट इमरान ताहिर और गुडाकेश मोती ने झटके. गयाना की ये दूसरे मैच में दूसरी जीत थी और अब अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ गई जबकि चार मैच में तीसरी हार से सेंट किट्स की टीम पांचवें स्थान पर बनी हुई है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : सिराज व अर्शदीप सिंह नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में लंबे कद का ये गेंदबाज बरपाएगा कहर, भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच ने बताया नाम और वजह

Paris 2024 Paralympics: एशियाई रिकॉर्ड के साथ धर्मवीर ने देश को दिलाया सोना और प्रणव ने जीती चांदी, भारत ने पेरिस में जड़ा ‘गोल्डन पंच’

न रोहित शर्मा न एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना ने आईपीएल के उन 4 बल्लेबाजों के बताए नाम जिन्होंने खेली है IPL की सबसे धांसू पारियां

लोकप्रिय पोस्ट