icon

T20 World Cup 2024 में क्यों नहीं बन सकते IPL 2024 की तरह बड़े स्‍कोर? शिखर धवन ने बताई वजह

शिखर धवन का कहना है कि टी20 वर्ल्‍ड कप में इम्पैक्ट प्लेयर नियम नहीं होगा और इसी वजह वर्ल्‍ड कप में आईपीएल 2024 की तरह बड़े स्‍कोर नहीं बना पाएंगे.

शिखर धवन चोट से जूझ रहे हैं
authorकिरण सिंह
Sat, 18 May 11:24 PM

चोट की वजह से आईपीएल 2024 में सिर्फ पांच ही मैच खेल पाए पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान शिखर धवन का मानना है कि अगले महीने अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में आईपीएल 2024 की तरह बड़े स्‍कोर नहीं बन पाएंगे. उन्‍होंने इसके पीछे की वजह बताई. 

 

धवन का मानना है कि इस साल क्रिकेट में काफी बदलाव आया है, लेकिन उन्हें लगता है कि टी20 वर्ल्‍ड कप में आईपीएल की तरह बड़े स्कोर देखने को नहीं मिलेंगे, क्योंकि इसमें ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा. ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम की वजह से टीमों को एक्‍सट्रा बल्लेबाज या एक गेंदबाज खिलाने का मौका मिल जाता है और माना जा रहा है कि इसी के कारण इस आईपीएल में रिकॉर्ड स्कोर की संख्या बढ़ गई. 

 

आठ बार 250 से ऊपर का स्‍कोर

 

इस आईपीएल में आठ बार 250 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया गया.गेंदबाजों की परेशानी ने बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाने की बहस फिर से शुरू कर दी, क्योंकि इस नियम की वजह से आईपीएल में विकेट और परिस्थितियां आम तौर पर बल्लेबाजों के पक्ष में होती हैं. धवन ने कहा-

 

मुझे लगता है कि इस साल खेल काफी बदल गया है और यही वजह है कि 250 रन का स्कोर बन रहा था. मानसिकता निश्चित रूप से बदल गई है, लेकिन जब आप वर्ल्‍ड कप में खेलेंगे तो इसमें ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम नहीं होगा और इसका असर निश्चित रूप से दिखेगा. इससे अंतर पैदा होगा और सबसे अहम यही होगा कि हम परिस्थितियों से तालमेल कैसे बिठाते हैं.

 

धवन ने ‘जियो सिनेमा’ पर टीवी शो में कहा कि  इम्पैक्ट प्लेयर नियम के आने के बाद सोच बदल गई है. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज को पता होता है कि आठवें और नौंवे नंबर तक बल्लेबाजी होगी तो वे आक्रामक रूख अपनाते हैं और उसी वजह से इतने बड़े स्कोर बने. 

 

ये भी पढ़ें :-

Faf du Plessis run-out: फाफ डु प्‍लेसी को भी नहीं हुआ यकीन, विराट कोहली भी रह गए हैरान, RCB के कप्‍तान के रन आउट पर बवाल, Video

IPL 2024: पीयूष चावला के पोस्ट ने कर दिया सबकुछ साफ, रोहित शर्मा छोड़ रहे हैं मुंबई इंडियंस? कहा- आखिर के लिए बचाकर रखा था

Virat Kohli, RCB vs CSK: विराट कोहली का 'हवाई फायर', चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम की छत से टकराई गेंद, लंबे छक्‍के के साथ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया

लोकप्रिय पोस्ट