icon

LSG vs PBKS : लखनऊ के सामने हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन का दर्द आया बाहर, बताया किस खिलाड़ी से टीम को हुआ भारी नुकसान

IPL 2024, LSG vs PBKS : आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने जीता हुआ मैच हारने के बाद शिखर धवन ने इस खिलाड़ी को लेकर कही बड़ी बात.

आईपीएल 2024 में लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान पंजाब के कप्तान शिखर धवन (फोटो क्रेडिट - आईपीएल वेबसाईट)
authorShubham Pandey
Sun, 31 Mar 12:24 AM

IPL 2024, LSG vs PBKS : शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने जीते हुए मैक में कहीं न कहीं हार झेलनी पड़ी. धवन और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर पहले विकेट के लिए 200 रनों के चेज में 102 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई. लेकिन इसके बाद आईपीएल का डेब्यू मैच खेलने वाले मयंक यादव ने पहले मैच में ही 150 से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए बाजी पलट डाली. जिससे पंजाब को अंत में 21 रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

शिखर धवन ने हार के बाद क्या कहा ?

 

अब पंजाब किंग्स की हार के बाद उसके कप्तान शिखर धवन ने कहा,

 

मेरे ख्याल से लियाम लिविंगस्टोन का फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हो जाना. हमें कारी भारी पड़ गया. हमने उन्हें नंबर चार के लिए रखा था लेकिन उसे चोट के चलते नंबर-6 पर आना पड़ा. इस चीज से हमें कही न कहीं भारी नुकसान हुआ है.

 

वहीं मैच के दौरान लखनऊ के मयंक ने आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक की सबसे तेज 156 की रफ्तार वाली गेंद फेंकी. इस पर धवन ने कहा,

 

मैं उसकी रफ्तार से काफी हैरान हो गया था, उसने सरप्राइज कर दिया. उसे खेलना अच्छा लगा और रफ्तार कमाल की थी. उसने मुझे भांप लिया था और यॉर्कर के साथ मुझे सिंगल लेने पर मजबूर किया. उसने प्रभसिमरन के शरीर पर गेंद डाली और उसका विकेट झटका. मैंने जितेश से कहा था कि मयंक को छोड़ो और बाकी गेंदबाजों के सामने खुलकर खेलो. हम इस गेम का अब पूरा एनालिसिस करेंगे.

 

लखनऊ से पंजाब से छीनी जीत 


वहीं मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पहले ओपनिंग में क्विंटन डीकॉक ने 38 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के से 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि इसके बाद निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेलते हुए 21 गेंदों में ही तीन चौके और तीन छक्के से 42 रन की पारी खेल डाली और क्रूणाल पंड्या ने भी 22 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 43 रन बनाए. जिससे लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 199 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम मयंक के कहर के आगे 20 ओवरों में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी और उसे 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. मयंक ने डेब्यू मैच में 4 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 3 विकेट झटके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024, LSG vs PBKS : मयंक यादव की 150 से अधिक रफ़्तार वाली गेंदों से उड़ा पंजाब, डेब्यू मैच में 3 विकेट लेकर लखनऊ को 21 रन से दिलाई पहली जीत

IPL 2024: पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, लखनऊ के खिलाफ मैच के चौथे ही ओवर में तूफानी बल्लेबाज को लगी चोट, लंगड़ाते हुए जाना पड़ा मैदान से बाहर

LSG vs PBKS : केएल राहुल पंजाब के खिलाफ टॉस करने नहीं आए, निकोलस पूरन ने बताई हैरान करने वाली वजह, लखनऊ ने कराया दो युवाओं का डेब्यू

लोकप्रिय पोस्ट