icon

भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से ठीक पहले बांग्लादेश का दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड जाकर करने लगा ये काम

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इंग्लैंड चले गए. वे वहां पर इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे

शाकिब अल हसन (बीच में) बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी हैं.
authorShakti Shekhawat
Mon, 09 Sep 07:05 PM

बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराया. अब उसे भारत का दौरा करना है जहां पर दो टेस्ट खेलने हैं. इस सीरीज से पहले बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इंग्लैंड चले गए. वे वहां पर इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे. शाकिब केवल एक ही मैच खेलेंगे जो सर्रे की ओर से होगा. वे समरसेट के खिलाफ खेलेंगे. सर्रे के आठ खिलाड़ी इंग्लैंड टेस्ट टीम का हिस्सा होने की वजह से उपलब्ध नहीं है. ऐसे में उसने शाकिब को अपने साथ लिया. भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी.

 

सर्रे के डायरेक्टर एलेक स्टीवर्ट ने बांग्लादेशी ऑलराउंडर के साथ आने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'जब शाकिब जैसी गुणवत्ता के खिलाड़ी को लाने का मौका आता है तो फैसला करना आसान होता है. हमें कुछ समय से पता था कि जब यह मैच आएगा तब हमारे काफी खिलाड़ी इंग्लैंड टीम का हिस्सा होंगे. विशेष रूप से हमारे दो स्पिन ऑलराउंडर बाहर हैं. शाकिब के पास अनुभव के खजाने के साथ ही गेंद और बल्ले की जबरदस्त योग्यता भी है. हम देखेंगे कि वह सर्रे के लिए क्या कर पाता है.'

 

 

शाकिब ने सर्रे के लिए खेलने पर क्या कहा

 

शाकिब ने सर्रे के साथ जुड़ने पर कहा, 'यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्लब्स में से एक है और मुझे खुशी है कि इसका प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. मैं यहां असर डालने आया हूं और टीम को इस सीजन में उनके मकसद को हासिल करने में मदद करूंगा.'

 

शाकिब का कमाल का है टेस्ट करियर

 

शाकिब ने पाकिस्तान दौरे पर बल्ले से तो ज्यादा असर नहीं डाला था लेकिन गेंद से अहम भूमिका निभाई थी. इससे बांग्लादेश ने रावलपिंडी में खेली गई सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज कर इतिहास रचा था. यह उसकी पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत रही. 37 साल के शाकिब अभी तक 69 टेस्ट खेल चुके हैं. उन्होंने इनमें 4543 रन बनाए और 242 विकेट लिए हैं.
 

ये भी पढ़ें

रिंकू सिंह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुने गए तो अब इस टीम की ओर से खेलने का किया फैसला

बाबर आजम और शान मसूद से छीनी जाएगी पाकिस्तान टीम की कप्तानी? जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन ने PCB को भेजा यह मैसेज

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में इस धुरंधर के नहीं चुने जाने पर मचा कोहराम, फैंस ने कहा-उसे महाराष्ट्र का संजू सैमसन बना दिया

लोकप्रिय पोस्ट