icon

Sean Williams : कोहली, पोंटिंग को पछाड़ शॉन विलियम्स ने 174 रनों की पारी से रचा इतिहास, ज़िम्बाब्वे ने पहली बार ODI में बनाया 408 रन का विशाल स्कोर

ज़िम्बाब्वे के 36 साल के कप्तान शॉन विलियम्स ने 101 गेंदों पर 174 रनों की पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले हैं.

Sean Williams : कोहली, पोंटिंग को पछाड़ शॉन विलियम्स ने 174 रनों की पारी से रचा इतिहास, ज़िम्बाब्वे ने पहली बार ODI में बनाया 408 रन का विशाल स्कोर
authorSportsTak
Mon, 26 Jun 05:05 PM

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफायर (ICC Cricket World Cup Qualifier) मुकाबले में जिम्बाब्वे के 36 साल के कप्तान शॉन विलियम्स ने 174 रनों की पारी से इतिहास रच डाला है. विलियम्स ने अमेरिका के खिलाफ मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंदों पर 21 चौके और 5 छक्के से 174 रन बनाए. जिससे जिम्बाब्वे की टीम ने ODI क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 6 विकेट के नुकसान पर 408 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना डाला. इसमें 16 गेंदों पर तेजी से चार छक्के और तीन चौके से 47 रन बनाने वाले रेयान बर्ल की पारी का भी योगदान रहा.

 

विलियम्स ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी 


हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया. ओपनिंग में जॉयलॉर्ड गंबी और इनोसेंट किया के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई. तभी 41 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के से इनोसेंट 32 रन बनाकर चलते बने. जबकि गंबी ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले शॉन विलियम्स के साथ 160 रनों की साझेदारी निभाई. इसके बाद गंबी 103 गेंदों पर 5 चौके से 78 रन बनाकर चलते बने. जिससे 216 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे को तीसरा झटका लगा. हालांकि एक छोर पर विलियम्स ने बल्ले से बवाल जारी रखा और तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंदों पर 21 चौके और 5 छक्के से 174 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल डाली. विलियम्स अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में जिम्बाब्वे के लिए बतौर कप्तान सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

 

जिम्बाब्वे के कप्तानों द्वारा वनडे क्रिकेट में खेली गई सबसे अधिक रनों की पारी :-

 

174 रन -शॉन विलियम्स बनाम अमेरिका, हरारे, 2023
138 रन -ब्रेंडन टेलर बनाम भारत, ऑकलैंड, 2015
128* रन नाबाद - ब्रेंडन टेलर बनाम न्यूजीलैंड, हरारे, 2011
121* रन नाबाद - क्रेग एर्विन बनाम नेपाल, हरारे, 2023
121 रन - ब्रेंडन टेलर बनाम आयरलैंड, होबार्ट, 2015

 

कोहली और पोंटिंग को पछाड़ा 


वहीं अपनी पारी के दौरान सिर्फ 101 गेंदों में 174 रन ठोकने से वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज स्ट्राइक रेट से 150 से अधिक रनों की पारी खेलने के मामले में टॉप पर आ गए हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और रिकी पोंटिंग जैसे बल्लेबाजों को पछाड़ डाला है. 



पुरुष वनडे क्रिकेट में नंबर 3 से सबसे तेज़ 150+ स्कोर:-


1. शॉन विलियम्स बनाम अमेरिका, 2023 (172.27 स्ट्राइक रेट)
2. हर्शल गिब्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2006 (157.65 स्ट्राइक रेट)
3. रिकी पोंटिंग बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006 (156.19 स्ट्राइक रेट)
4. विराट कोहली बनाम श्रीलंका, 2023 (150.90 स्ट्राइक रेट)

 

विलियम्स की जारी दमदार फॉर्म

 
विलियम्स की पारी से जिम्बाब्वे की टीम ने पहले खेलते हुए अमेरिका के खिलाफ 50 ओवरों में 6 विकेट पर 408 रन बनाए. जो उनके द्वारा वनडे क्रिकेट के इतिहास में अभी तक बनाया गया सबसे अधिक टोटल है. जबकि विलियम्स बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हने वर्ल्ड कप क्वालीफायर के पहले मुकाबले में 102 रन की नाबाद पारी, दूसरे मैच में 91 रन, तीसरे मैच में 23 रन अब चौथे मैच में 174 रन जड़ डाले हैं. विलियम्स की यही फॉर्म जारी रही तो वह जिम्बाब्वे को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए एकतरफा अंदाज से क्वालीफाई करा सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Rinku Singh : 'रिंकू बच्चा नहीं बल्कि बाप है...', फैन के सवाल पर क्यों भड़क उठे शाहरुख खान

World Cup 2023 Schedule : 3 महीने पहले ही क्यों ICC वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हो रहा है ऐलान, जानें कैसे पाकिस्तान की वजह से हुई देरी

लोकप्रिय पोस्ट