icon

संजू सैमसन के साथ टीम इंडिया में यह कैसा खेल! वर्ल्ड कप से अलग फॉर्मेट में मिल रहा खेलने का मौका

संजू सैमसन 2015 में भारतीय टीम का हिस्सा बने थे लेकिन अभी तक जगह पक्की नहीं कर सके हैं. वे टीम में चुने जाने के दावेदार रहते हैं मगर बाकी लोग उनसे आगे निकल जाते हैं.

संजू सैमसन भारतीय टीम में लगातार मौके पाने में विफल रहे हैं.
authorShakti Shekhawat
Fri, 01 Dec 03:26 PM

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. हालांकि उन्हें टी20 स्क्वॉड में नहीं रखा गया है. संजू हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हैं. उन्हें लगभग चार महीने बाद भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका मिलेगा. भारत के लिए उनका आखिरी मुकाबला 20 अगस्त को आयरलैंड के खिलाफ टी20 के रूप में था. संजू वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के दावेदार थे मगर उनका चयन नहीं हुआ. अब संजू के वनडे टीम में चयन के बाद देखने में आ रहा है कि जब जिस फॉर्मेट का वर्ल्ड कप होता है तब उन्हें उस फॉर्मेट में खेलने का मौका कम मिलती है. जब टी20 वर्ल्ड कप होने वाला होता है तब वह वनडे खेल रहे होते हैं और जब वनडे वर्ल्ड कप रहता है तब उनका टी20 की टीम में होता है.

 

साल 2021 में जब टी20 वर्ल्ड कप था तब संजू ने तीन टी20 मुकाबले भारत के लिए खेले थे. यह सारे मैच श्रीलंका में थे. इनमें वह कुछ खास नहीं कर सके थे. केवल 34 रन बना सके थे. उनकी औसत 11.33 और स्ट्राइक रेट 94.44 की रही. बाद में वे 2021 टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में नहीं चुने गए. 2022 में जब ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप था तब वे इस फॉर्मेट में छह मैच खेले. 44.75 की औसत और 158.40 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से उन्होंने 179 रन बनाए. लेकिन टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को रखा गया.

 

2022 में कितने टी20 और 2023 में कितने वनडे

 

संजू को 2022 में छह टी20 के उलट 10 वनडे में परखा गया. इनमें उन्होंने 71 की औसत से 105.57 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए. नाबाद 86 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. 2023 जो वनडे वर्ल्ड कप का साल था तब उन्हें केवल दो वनडे में खिलाए गए. इनमें उन्होंने 60 रन बनाए. उनका चयन न एशिया कप के लिए हुआ और न वर्ल्ड कप 2023 के लिए. इस बीच वर्ल्ड कप 2023 से पहले उन्होंने इस साल आठ टी20 भारत के लिए खेले. इनमें 78 रन उनके बल्ले से आए.

 

भारतीय टी20 में चयन के लिए अब आईपीएल को भी पैमाना माना जाता है. इस लिहाज से 2022 में वे नौवें नंबर पर थे. तब उन्होंने 17 मैच में 28.62 की औसत और 146.79 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए. वहीं 2021 में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में छठे नंबर पर थे. तब उन्होंने 14 मैच में 40.33 की औसत और 136.72 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. लेकिन यह खेल भी उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं ले जा पाया.

 

अब फिर से टी20 टीम से संजू बाहर

 

अब जब वेस्ट इंडीज-अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप में सात महीने बचे हैं तब संजू फिर से भारत की टी20 टीम से बाहर हैं और वे वनडे खेल रहे हैं. भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप से पहले अब केवल छह ही मैच हैं. इसमें से तीन साउथ अफ्रीका और तीन अफगानिस्तान के साथ है. देखना होगा कि क्या अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में उन्हें चुना जाता है या नहीं. संजू ने 2021 में डेब्यू करने के बाद से भारत के लिए 13 वनडे खेले हैं. इनमें 55.71 की औसत और 104 की स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं. वहीं 2015 में टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा और 24 मैच खेलकर 374 रन बना चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें

AUS vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई एयरपोर्ट पर खुद से ट्रक में सामान रखते आए नज़र! देखिए Video
IND vs SA: चार महीने पहले जिसे बनाया गया था उपकप्तान, वो टीम इंडिया में अब कहीं भी नहीं

लोकप्रिय पोस्ट