icon

Sanju Samson : आईपीएस बनने का था सपना, पेट्रोल पंप मैनेजर बन गुजारी जिंदगी, पुलिस कांस्टेबल का बेटा अब T20 वर्ल्ड कप में मचाएगा तहलका

Sanju Samson : भारत के लिए पिछले नौ साल से टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम से अंदर और बाहर होने वाले संजू सैमसन ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में बनाई जगह.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने के बाद संजू सैमसन
authorShubham Pandey
Sat, 25 May 12:27 PM

Sanju Samson : भारत के लिए पिछले कई सालों से क्रिकेट के मैदान में अपनी बेबाक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से चयनकर्ताओं को जवाब देते आ रहे संजू सैमसन को आख़िरकार उनकी मंजिल मिल ही गई. साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में संजू सैमसन जगह नहीं बन सकी तो उन्होंने हार नहीं मानी और आईपीएल 2024 सीजन में फिर से धमाल मचाते हुए आख़िरकार टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया में खुद को चुनने के लिए संजू ने चयनकर्ताओं को मजबूर कर दिया. इस तरह दिग्गजों से भरी भारतीय क्रिकेट की किताब में अब संजू सैमसन भी वर्ल्ड कप ट्रॉफी हासिल करके अपना नाम अमर करना चाहेंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कैसे आईपीएल बनने के सपने को तोड़ संजू ने उठाया बल्ला और पूरी दुनिया के फैंस का दिल जीत लिया.


संजू सैमसन ने पेट्रोल पंप पर भी किया काम 


11 नवंबर, 1994 को केरल के मुलुविला में जन्मे संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे. पिता की नौकरी के चलते संजू की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में ही हुई. दिल्ली की अंडर-13 टीम में जब संजू को जगह नहीं मिली, तो उनका परिवार केरल में शिफ्ट हो गया. सैमसन के क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए पिता ने अपनी नौकरी भी छोड़ दी. हालांकि संजू सैमसन ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि उनके पिटा दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे तो वह बचपन में उन्हें देखकर आईपीएस अधिकारी बनना चाहते थे. लेकिन संजू के पिता चाहते थे कि वह क्रिकेटर ही बने. जबकि संजू ने गुजारा करने के लिए कुछ समय तक पेट्रोल पंप के मैनेजर के तौरपर भी काम किया.

 


17 साल की उम्र में रणजी डेब्यू


केरल से अंडर-13 फिर अंडर-16 टीम में धमाल मचाने के बाद संजू सैमसन ने महज 17 साल की उम्र में केरल की रणजी टीम में अपनी जगह बना ली. 2011 में विदर्भ के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में वो सिर्फ तीन रन ही बना सके. हालांकि, अगला रणजी सीजन संजू के लिए अच्छा रहा और सैमसन ने 5 मैचों में 2 शतक जड़े. अबतक सैमसन ने 62 फर्स्ट क्लास मैचों की 102 पारियों में 38.5 की औसत से 3623 रन बनाए हैं. इसमें संजू ने 16 अर्धशतक और 10 शतक भी जड़े हैं. लिस्ट ए करियर की बात करें, तो उन्होंने इस फॉर्मेट में 2012 में आंध्र प्रदेश के खिलाफ डेब्यू किया और अब तक 128 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में सैमसन ने 33.85 की औसत से 3487 रन बनाए हैं और तीन शतक शामिल हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 212 रनों का रहा है.

 

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में शतक 


2012 में अंडर-19 एशिया कप भले ही संजू के लिए औसत दर्जे का रहा, लेकिन अगले ही साल 2013 में यूएई में अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ सैमसन ने शतक जड़कर भारत को ट्रॉफी जिताई. 2014 में एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप में 74 रनों की पारी खेलकर सैमसन ने भारत को जिताया था.

 

2012 में केकेआर के लिए आईपीएल डेब्यू 


संजू सैमसन को लगातार अच्छे प्रदर्शन का फायदा 2012 में मिला, जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 8 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. सैमसन अगले ही साल राजस्थान रॉयल्स की टीम में चले गए और 2016 में जब राजस्थान की टीम मैच फिक्सिंग के चलते बैन हो गई, तो उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स ने चुना. लगातार औसत प्रदर्शन कर रहे सैमसन को फिर से राजस्थान ने 2018 में खरीदा, जिसके बाद उनका प्रदर्शन भी सुधरा. 2019 के आईपीएल में 342 रन तो 2021 के सीजन में 484 रनों ने सैमसन को आईपीएल का जाना-पहचाना चेहरा बना दिया. 2021 में राजस्थान के कप्तान बने सैमसन ने अपनी कप्तानी में टीम को 2022 के फाइनल तक पहुंचाया. सैमसन के नाम आईपीएल में खेले 167 मैचों में 138.9 की स्ट्राइक रेट के साथ 4419 रन दर्ज हैं. उन्होंने अब तक 25 अर्धशतक और 3 शतक भी जड़े हैं.

 

2015 में मिली टीम इंडिया की जर्सी


संजू सैमसन को भारतीय टीम की जर्सी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ अपने टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू पर वो कुछ खास नहीं कर सके और महज 19 रन बना सके. सैमसन भारतीय टीम से लगातार अंदर-बाहर होते रहे हैं और 9 सालों के इंटरनेशनल करियर में अब तक खेले 25 मैचों में उन्होंने 133 के स्ट्राइक रेट के साथ 374 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी आई है.

 

टी-20 वर्ल्ड कप में करेंगे डेब्यू 


संजू सैमसन को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में पहली बार जगह मिली है. अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहे संजू के पास शानदार फॉर्म है. आईपीएल 2024 के सीजन में सैमसन ने 16 मैचों में 531 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट भी 153 का रहा है. ऐसे में सैमसन अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को  खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive | World Cup 2023 और WTC में कौन सी ट्रॉफी जीत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के लिए है बेहद ख़ास, अब किया बड़ा खुलासा

SRH vs RR : राजस्थान की हार के बाद संजू सैमसन, जायसवाल और रियान पराग को वीरेंद्र सहवाग ने लताड़ा, कहा - माचिस तो बदनाम है लेकिन…

SRH vs RR : हैदराबाद के IPL 2024 Final में जाते ही ख़ुशी से झूम उठी उनकी मालकिन काव्या मारन, जश्न मनाने का Video हुआ वायरल

T20 World Cup 2024, IND vs PAK : पाकिस्तान के फखर जमां ने भारत सहित सभी टीमों को वर्ल्ड कप से पहले दी बड़ी चेतावनी, कहा - हम हर मैच में 200…

लोकप्रिय पोस्ट