icon

U19 World Cup से 7 दिन पहले साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान की छुट्टी, इजरायली सैनिकों को सपोर्ट करने मंडराया था सुरक्षा का खतरा

आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 19 जनवरी को साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के मुकाबले के साथ होगा. पहले यह टूर्नामेंट श्रीलंका में होना था.

डेविड टीगर को साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम की कप्तानी से हटा दिया गया.
authorShakti Shekhawat
Fri, 12 Jan 04:17 PM

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपनी टीम के कप्तान डेविड टीगर को हटा दिया. यह फैसला गजा में चल रहे युद्ध के चलते हो रहे विरोध-प्रदर्शनों को देखते लिया गया है. डेविड टीगर यहूदी खिलाड़ी हैं और उन्होंने दिसंबर 2023 में इजरायल के समर्थन में बयान दिया था. इसके बाद से वे निशाने पर चल रहे थे. उनके खिलाफ फिलिस्तीन सोलिडेरिटी अलायंस ने साउथ अफ्रीकन स्पोर्ट्स कंफेडरेशन एंड ओलिंपिक कमिटी में शिकायत की थी. हालांकि यहां पर जांच में उन्हें बरी कर दिया गया था. अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज 19 जनवरी से होना है. साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज की अंडर-19 टीमों के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा.

 

टीगर ने हाल ही में  भारत और अफगानिस्तान की अंडर-19 टीमों के साथ त्रिकोणीय सीरीज में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की थी. इस सीरीज में भारत और साउथ अफ्रीका संयुक्त रूप से विजेता रहे थे क्योंकि फाइनल बारिश से धुल गया था. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 12 जनवरी को बयान जारी कर कहा कि उसे लगातार वर्ल्ड कप में सुरक्षा और जोखिम से जुड़े अपडेट्स मिल रहे हैं. उन्हें सलाह दी गई है कि गजा में युद्ध से जुड़े प्रदर्शन टूर्नामेंट के वेन्यू पर देखने को मिल सकते हैं. 

 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बयान में क्या कहा

 

बयान में आगे कहा, 'हमें सलाह दी गई कि उन्हें साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के कप्तान डेविड टीगर की पॉजीशन पर ध्यान रखना पड़ सकता है. इस बात का जोखिम है कि प्रदर्शनकारियों के विरोधी गुटों में झगड़ा या हिंसा तक हो सकती है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका की प्राथमिक जिम्मेदारी वर्ल्ड कप में शामिल होने वाले सभी लोगों की सुरक्षा है. इन हालात में सीएसए ने फैसला किया है कि डेविड को टूर्नामेंट के दौरान कप्तानी से मुक्त किया जाता है. यह सभी खिलाड़ियों, साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम और खुद डेविड के हित में है. डेविड टीम के अहम और सक्रिय सदस्य बने रहेंगे. आने वाले समय में नए कप्तान को चुना जाएगा.'

 

 

टीगर ने क्या कहा था

 

टीगर को अक्टूबर 2022 में ABSA Jewish Achiever Awards ceremony में राइजिंग स्टार चुना गया था. तब सम्मान लेते हुए उन्होंने इजरायल के समर्थन में बयान दिया था. उन्होंने कहा था, 'लेकिन सबसे जरूरी है कि मुझे यह सम्मान दिया गया और हां अब मैं राइजिंग स्टार हूं लेकिन सच्चे राइजिंग स्टार तो इजरायल के युवा सैनिक हैं. इसलिए मैं इस सम्मान को साउथ अफ्रीका के उस परिवार को समर्पित करता हूं जिसका एक बेटा गायब है जबकि दूसरे की उन्होंने शादी की. मैं इसे इजरायल और उसके हरेक सैनिक को समर्पित करता हूं जो लड़ रहा है.'

 

ये भी पढ़ें

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड में खुली पाकिस्तानी बॉलिंग और बैटिंग की पोल, रिकॉर्डतोड़ रन लुटाने के बाद मिली करारी हार

भारतीय खिलाड़ी ने मैच शुरू होने से ठीक पहले छोड़ी कप्‍तानी, पिछले मैच के शतकवीर को मिली कमान

लोकप्रिय पोस्ट