icon

टीम इंडिया में विराट कोहली की नंबर 3 की जगह भरने पर ऋतुराज गायकवाड़ ने पल्ला झाड़ा, बोले- ऐसा करना बहुत कठिन

विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. अभी ऋतुराज गायकवाड़ नंबर 3 पर खेल रहे हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ भारत की टी20 में कप्तानी कर चुके हैं.
authorShakti Shekhawat
Tue, 09 Jul 07:05 PM

ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टी20 टीम में नंबर तीन पर विराट कोहली की जगह भरने का दावेदार माना जा रहा है. लेकिन इस बल्लेबाज को यह काम बहुत मुश्किल और कठिन लगता है. उनका कहना है कि वे टीम की जीत में योगदान देने पर फोकस किए हुए हैं. विराट, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. इससे नंबर तीन की पॉजीशन पर जगह खाली हुई है. ऋतुराज गायकवाड़ उन बल्लेबाजों में से हैं जो टॉप ऑर्डर में खेलते हैं और ओपनिंग के साथ ही नंबर तीन पर भी खेल सकते हैं.

 

जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग कर रहे गायकवाड़ ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले कहा कि कोहली की जगह भरना आसान नहीं है. उन्होंने कहा,

 

यह बड़ा मसला है और मुझे लगता है कि इस बारे में सोचने का यह सही समय नहीं है. उनसे तुलना होना या उनकी जगह भरना काफी कठिन और काफी मुश्किल है. जैसा कि मैंने आईपीएल में कहा था कि मेरी सबसे अच्छी भूमिका को भरना भी मुश्किल है. निश्चित रूप से आप करियर शुरू करना चाहते हैं, जिस तरह से चाहते हैं वैसे हो, आप अपना खेल खेलना चाहते हैं. इसलिए अभी यही मेरी प्राथमिकता है. एक मैच पर फोकस है और जिस भी भूमिका में खेलते हैं उससे टीम के लिए कैसे योगदान दे सकते हैं. साथ ही यह तय करना है कि आप अधिकतर समय जीतने वाली टीम में रहें.

 

गायकवाड़ ने नंबर 3 पर बैटिंग पर क्या कहा

 

गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो मैचों में तीसरे नंबर पर बैटिंग की. लेकिन इस बल्लेबाज का कहना है कि उनकी कोई पसंद नहीं है और जहां टीम चाहेगी वहां पर खेलेंगे. उन्होंने कहा,

 

जहां टीम चाहती है मैं वहां बल्लेबाज करूंगा. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. ओपनिंग और नंबर तीन में ज्यादा अंतर नहीं है क्योंकि आपको नई गेंद का सामना करना होता है. इसलिए ज्यादा अंतर नहीं है.

 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने करोड़ों फैंस को कर दिया इमोशनल, राहुल द्रविड़ को लिखे विदाई मैसेज में पत्नी रितिका का ताना भी बता दिया
Virat Kohli Alibaug House: विराट कोहली ने करोड़ों के खर्चे से समंदर किनारे बनाया आलीशान बंगला, वीडियो में देखें कैसा है उनका नया घर

EXCLUSIVE: 'भारत से ज्यादा हमें थी जरूरत', टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के नतीजे पर इमरान ताहिर ने क्यों दिया ऐसा हैरान करने वाला बयान

लोकप्रिय पोस्ट