icon

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने चेतावनी देकर इंग्लिश बॉलर की कर दी पिटाई, बोले- ऊपर देगा तो देता हूं ना, देखिए Video

रोहित शर्मा (248) टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज (281) और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (255) के नाम हैं.

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दो सिक्स लगाए.
authorShakti Shekhawat
Fri, 28 Jun 12:16 PM

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्धशतक लगाया. उन्होंने 57 रन की पारी खेली जिससे टीम इंडिया 171 रन के स्कोर तक पहुंची. इंग्लिश टीम के लिए यह लक्ष्य बहुत बड़ा साबित हुआ और वह 16.4 ओवर में 103 रन पर सिमट गई. रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए तेजी से रन बटोरने की अपनी काबिलियत को जारी रखा. उन्होंने 39 गेंद का सामना किया और छह चौके व दो छक्के लगाए. यह इस टूर्नामेंट में रोहित का लगातार दूसरा और कुल तीसरा पचासा रहा.

 

भारतीय पारी के बीच के ओवर्स में जब आदिल रशीद बॉलिंग कर रहे थे तब रनों पर अंकुश लग गया था. तब रोहित ने बड़े शॉट्स लगाते हुए फिर से टीम इंडिया को फ्रंटफुट पर लाने की कोशिश की. तब का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें वह नॉन स्ट्राइक पर खड़े सूर्यकुमार यादव से बात करते हैं और बता देते हैं कि वह छोड़ेंगे नहीं. रोहित कहते हैं, 

 

ऊपर देगा तो देता हूं ना

 

 

रोहित ने लगाए दो सिक्स और रचा इतिहास

 

रोहित ने सिक्स वाला शॉट लियम लिविंगस्टन की बॉल पर लगाया था. यह घटना 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ. इंग्लिश बॉलर ने गेंद को थोड़ा आगे पिच कराया था और भारतीय कप्तान ने बड़े आराम से उस पर छक्का जड़ दिया. रोहित ने बाद में सैम करन को भी सिक्स लगाया. इसके जरिए उन्होंने अपने पचास और टीम इंडिया के 100 रन पूरे किए. यह रोहित का टी20 वर्ल्ड कप में 50वां छक्का रहा. वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल के बाद वे दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 50 से ऊपर सिक्स लगाए हैं. गेल के नाम 63 सिक्स हैं.

 

रोहित शर्मा इस टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 248 रन बनाए हैं. सबसे आगे अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज (281) और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (255) के नाम हैं. रोहित के पास फाइनल में इन दोनों को पछाड़ने का मौका रहेगा.

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: दो बार के आईसीसी ट्रॉफी विजेता ने इस सुपरस्टार को दिया बेस्ट फील्डर मेडल, बोले- मुझे बुलाकर लेवल नीचे कर दिया, देखिए Video

IND vs ENG: 'अपनी बकवास अपने पास रखो', माइकल वॉन बाज नहीं आए तो हरभजन सिंह ने लगाई लताड़, कहा- 'हर मामले में तुम लोगों को हराया है'
IND vs ENG: अंग्रेजों को अपनी फिरकी में लपेटने वाले अक्षर पटेल ने मैच के बाद बताया पूरा प्लान, कहा- मैंने सोच लिया था...

लोकप्रिय पोस्ट