icon

रोहित शर्मा ने खचाखच भरे स्टेडियम में इन दो खिलाड़ियों को बताया हीरो, एक के चेहरे पर मुस्कान आई तो दूसरा हुआ इमोशनल

विक्‍ट्री परेड के बाद जब वर्ल्‍ड चैंपियन टीम इंडिया वानखेड़े स्‍टेडियम पहुंची तो रोहित शर्मा ने दो खिलाड़ियों को सेल्‍यूट किया. उन्‍हें भारत की टीम की असली हीरो बताया.

वानखेड़े स्‍टेडियम में जश्‍न के दौरान रोहित शर्मा और टीम इंडिया
authorकिरण सिंह
Fri, 05 Jul 09:53 AM

रोहित शर्मा की सेना बारबाडोस में झंडा गाड़ने के बाद घर लौट आई है, जहां टी20 वर्ल्‍ड चैंपियंस का दिल्‍ली से लेकर मुंबई तक जोरदार स्‍वागत हुआ. मुंबई में विक्‍ट्री परेड निकली और फिर वानखेड़े स्‍टेडियम में चैंपियंस को सम्‍मानित किया गया. इस दौरान रोहित शर्मा ने दो खिलाड़ियों की काफी तारीफ की. उन्‍होंने उन दो खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया, जिनके दम पर भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात दी. वानखेड़े स्‍टेडियम में इमोशनल स्‍पील देते हुए रोहित ने कहा- 

 

ये स्‍पेशल टीम है और मैं किस्‍मत वाला हूं कि इस टीम की कप्‍तानी कर सका. हमारे लिए ये ट्रॉफी काफी मायने रखती है, मगर ये पूरे देश की है.

 

इस दौरान रोहित से साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में आखिरी ओवर को लेकर पूछा गया कि उस वक्‍त उनके दिमाग में क्‍या चला रहा था,  क्‍योंकि उस वक्त भारत के हाथ से मैच निकलता दिख रहा था. डेविड मिलर भारत के मुंह से जीत छीनते नजर आ रहे थे, मगर हार्दिक पंड्या के इस ओवर में बाउंड्री पर सूर्यकुमार यादव ने कैच लपकर पूरे मैच का पासा ही पलट दिया. रोहित ने सूर्या और पंड्या की काफी तारीफ की, जिसे सुनकर सूर्या के चेहरे पर तो मुस्‍कान आ गई, मगर पंड्या काफी इमोशनल हो गए. रोहित ने कहा- 

 

मैं लॉन्‍ग ऑन पर था, सूर्या लॉन्‍ग ऑफ पर थे और जाहिर सी बात है हार्दिक हमारे के लिए अहम ओवर कर रहे थे. आखिरी ओवर के लिए उन्हें सलाम. आपको पता है कि आपको कितने रन बचाने हैं, उस ओवर को फेंकने का हमेशा बहुत दबाव होता है, उन्हें सलाम.

 

 

 

हार्दिक के नाम के नारे

 

रोहित ने अभी सिर्फ इतना ही कहा था कि पूरा स्‍टेडियम हार्दिक के नाम के नारे लगाने लगा, जिसे सुनकर वो काफी इमोशनल हो गए और चेहरे पर एक हल्‍की सी मुस्‍कान के साथ वो अपनी सीट से खड़े हुए और दोनों हाथ उठाकर फैंस का शुक्रिया अदा किया. वहीं उनके पीछे बैठे सूर्या के चेहरे पर मुस्‍कान आ गई. पंड्या के लिए ये पल काफी भावुक था, क्‍योंकि जिस मैदान पर आज उनके नाम के नारे लग रहे थे, उसी मैदान पर कुछ महीने पहले आईपीएल के दौरान उनकी हूटिंग हो रही थी. उन्‍ह‍ें काफी कुछ सुनाया जा रहा था, मगर कुछ ही महीनों में स्थिति बदल गई. फैंस का शोर थोड़ा कम होने पर रोहित ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा-

 

हमने आखिरी ओवर में थोड़ी बातचीत की, क्‍योंकि डेविड मिलर काफी खतरनाक खिलाड़ी हैं और वो शानदार खेल रहे थे. पंड्या की गेंद पर जब उन्‍होंने हवा में शॉट खेला तो मुझे लगा शायद ये चला गया है, मगर वो वापस आ गया. सब कुछ वापस आ गया. सूर्या ने शानदार कैच लपका. प्रैक्टिस से चीजे परफेक्‍ट होती है और उन्‍होंने ट्रेनिंग में इन चीजों की काफी प्रैक्टिस की है. उन्‍होंने अद्भुत कैच लपका.   

 

ये भी पढ़ें

हार्दिक पंड्या के साथ जश्‍न के दौरान शर्मनाक हरकत, वानखेड़े स्‍टेडियम में वंदे मातरम गाते वर्ल्‍ड चैंपियन के साथ क्‍या हुआ? Video

'मां तुझे सलाम...', विराट कोहली-हार्दिक पंड्या को देख पूरे देश के खड़े हो गए रौंगटे, वानखेड़े स्‍टेडियम में गूंजा वंदे मातरम, Video
Video: टीम इंडिया वानखेडे स्टेडियम में पहुंचते ही डांस में डूबी, क्या रोहित शर्मा, क्या विराट कोहली, क्या सूर्या, सब झूम उठे

लोकप्रिय पोस्ट