icon

T20 World Cup 2024: विराट कोहली करेंगे ओपनिंग, हार्दिक पंड्या का सेलेक्शन खतरे में? रोहित शर्मा बोले- फेक न्यूज...

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन को लेकर सब कुछ साफ कर दिया है. उन्होंने राहुल द्रविड़ और अजीत अगरकर से मीटिंग पर भी चुप्पी तोड़ी.

रोहित शर्मा 2022 में तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान बने थे.
authorShakti Shekhawat
Thu, 18 Apr 11:55 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सेलेक्शन को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने मीडिया में चल रही अलग-अलग रिपोर्ट्स के बीच साफ कर दिया कि अभी तक उनकी, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की कोई मीटिंग नहीं हुई है. रोहित शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज के समय और दुनिया में जब तक टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई की ओर से कुछ भी कैमरे के सामने न कहा जाए तब तब सब फेक न्यूज हैं. उन्होंने एक अंग्रेजी पॉडकास्ट में एडम गिलक्रिस्ट, माइकल वॉन से बात करते हुए यह बयान दिया.

 

पिछले दिनों एक रिपोर्ट में कहा गया था कि हार्दिक पंड्या का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेलेक्शन मुश्किल में है. वे आईपीएल में लगातार बॉलिंग नहीं कर रहे जिससे टीम मैनेजमेंट निराश है. साथ ही विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपनर के तौर पर आजमाए जाने के दावे भी किए गए थे. लेकिन रोहित ने इन सबको खारिज किया. उन्होंने मुख्य कोच और चीफ सेलेक्टर के साथ मीटिंग के सवाल पर कहा,

 

मैं किसी से नहीं मिला. अजीत अगरकर दुबई में कहीं पर गोल्फ खेल रहे हैं. राहुल भाई (द्रविड़) बेंगलुरु में अपने बच्चे के मैच देख रहे हैं. वे मुंबई आए थे और यहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के लाल मिट्टी वाले पिच पर बेटे को खिलाया था. बस यही है. ईमानदारी से कह रहा हूं मेरी किसी से मुलाकात नहीं हुई.

 

रोहित ने कोहली से ओपनिंग पर क्या कहा

 

रोहित से आगे पूछा गया कि रिपोर्ट में कोहली को ओपनिंग करने की संभावनाओं के बारे में लिखा गया है. इसे सुनकर पहले तो भारतीय टीम के कप्तान पहले तो हंस देते हैं. फिर कहते हैं,

 

आज के समय और दुनिया में जब तक कि मैं या राहुल या अजीत या बीसीसीआई से कोई आकर कैमरे के सामने नहीं बोलता है तब तक बाकी सब फेक न्यूज है. 

 

भारत की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान कब होगा

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम की तस्वीर इस महीने के आखिर तक सामने आएगी. 1 मई तक टूर्नामेंट के लिए टीम घोषणा की डेडलाइन है. अभी तक सिर्फ यह साफ है कि रोहित शर्मा इसमें कप्तानी करेंगे. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने फरवरी में उनके नाम का ऐलान कर दिया था.

 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा इंपेक्ट प्लेयर नियम पर भड़के, IPL 2024 के बीच निकाला गुस्सा, बोले- हमें नुकसान हो रहा, मनोरंजन के लिए खेल…

PBKS vs MI: पंजाब किंग्स की चिंता हुई भारी, मुंबई इंडियंस को चुनौती नहीं दे पाएगा ये स्टार खिलाड़ी, कोच ने बता दिया कारण

34 साल की श्रीलंकाई खिलाड़ी का कोहराम, 31 चौके-छक्कों से फोड़े 195 रन, महिला क्रिकेट में हासिल हुआ सबसे बड़ा लक्ष्य, साउथ अफ्रीकी कप्तान के 184 पर फिरा पानी

लोकप्रिय पोस्ट