icon

इस भारतीय खिलाड़ी ने खेले हैं सभी T20 World Cup, पहले टूर्नामेंट से टीम इंडिया का हिस्सा, आज तक कभी नहीं चूका

अभी तक दो क्रिकेटर्स ही ऐसे हैं जिन्होंने 2007 से लेकर 2022 तक सभी टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं और 2024 में भी खेलने जा रहे हैं. इनमें से एक खिलाड़ी भारत का है.

भारतीय क्रिकेट टीम 2007 से टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीती.
authorShakti Shekhawat
Tue, 21 May 08:35 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्ट इंडीज में खेला जाना है. यह इस टूर्नामेंट का नौवां एडिशन होगा. 2007 में साउथ अफ्रीका में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था. भारत के कप्तान रोहित शर्मा इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने अभी तक सभी टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं. वे 2007 से इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और किसी भी एडिशन को मिस नहीं किया है. भारतीय क्रिकेटर्स में उनके अलावा और कोई ऐसा नहीं है. अगर सभी टीमों के हिसाब से देखा जाए तो रोहित के अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ही ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अभी तक सभी टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं. वे भी 2007 से यह टूर्नामेंट खेल रहे हैं.

 

रोहित शर्मा 2007 टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में शामिल किए गए थे तब उनकी उम्र 20 साल थी. उस समय उन्हें चार मैच खेलने का मौका मिला था. इसमें उन्होंने तीन पारियों में 88 रन बनाए थे और एक भी बार आउट नहीं हुए थे. तब उनकी स्ट्राइक रेट 144.26 की रही थी. एक अर्धशतक उन्होंने लगाया था जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था. फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने 16 गेंद में दो चौकों व एक छक्के से 30 रन बनाए थे. इससे टीम 157 तक पहुंचने में कामयाब रही थी. आखिर में भारत ने पांच रन से मैच जीता और पहली बार में ही चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.

 

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के नाम सर्वाधिक मैच

 

रोहित टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 39 मैचों में 34.39 की औसत और 127.88 की स्ट्राइक रेट से 963 रन बनाए हैं. नौ अर्धशतक उनके बल्ले से आए हैं. रोहित के पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 1000 रन के आंकड़े को पूरा करने का मौका है. अभी तक विराट कोहली (1141) और महेला जयवर्धने (1016) ऐसा कर पाए हैं.

 

रोहित शर्मा दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर खेलेंगे. इससे पहले 2022 में भी उन्होंने कप्तानी की थी. तब टीम इंडिया सेमीफाइनल तक गई थी. अब कोशिश रहेगी कि अपने संभावित आखिरी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाया जाए. 
 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup Record: 17 साल पहले श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप में बनाया था ऐसा रिकॉर्ड, अब तक कोई टीम नहीं तोड़ पाई
भारत की T20 World Cup स्क्वॉड में होगा बड़ा बदलाव, इस विस्फोटक खिलाड़ी को किया जाएगा शामिल
KKR vs SRH: मिचेल स्टार्क के खिलाफ कांप उठते हैं ट्रेविस हेड, दूसरी गेंद पर उखाड़ा डंडा, गेंदबाज के खिलाफ अब तक बना पाए हैं सिर्फ 1 रन

लोकप्रिय पोस्ट