icon

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को T20 World Cup 2024 चैंपियन बनाने के बाद खाई मिट्टी, देखें वर्ल्‍ड चैंपियन कप्‍तान का सबसे इमोशनल Video

T20 world cup 2024: रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बना दिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित ने बारबाडोस की पिच का स्‍वाद चखा.

पिच का स्‍वाद चखते रोहित शर्मा
authorकिरण सिंह
Sun, 30 Jun 07:40 AM

रोहित शर्मा का आखिरकार सपना पूरा हो गया. भारत को वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने का जो ख्‍वाब उन्‍होंने देखा था, वो बारबाडोस में पूरा हुआ. साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. इस जीत के बाद पूरी टीम इंडिया काफी भावुक हो गई. एक दशक से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार जब बारबाडोस में खत्‍म हुआ तो कप्‍तान रोहित खुद की भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रख पाए. वो काफी इमोशनल हो गए. जीत के बाद कप्‍तान मैदान पर ही लेट गए. जीत के बाद कप्‍तान ने मिट्टी खाई.

 

रोहित शर्मा ने भारत को वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने के बाद सबसे पहले उस पिच की मिट्टी का स्‍वाद चखा, जिस पिच पर उन्‍होंने इतिहास रचा. उन्होंने  दो बार पिच की मिट्टी को उठाकर चखा और फिर बारबाडोस में तिरंगा लहराया. दिग्‍गज टेनिस स्‍टार नोवाक जोकोविच भी कुछ ऐसे ही अपनी जीत का जश्‍न मनाते हैं. जोकोविच विंबलडन में जीत के बाद वहां की घास का स्‍वाद चखते हैं. मैच के बाद उनका घास खाकर जश्‍न मनाने का तरीका सालों से चला आ रहा है. 

 

 

रोहित ने चखा पिच का स्‍वाद

 

रोहित ने भी जीत के बाद उस पिच का स्‍वाद चखा, जहां उनका और पूरे हिन्‍दुस्‍तान का ख्‍वाब पूरा हुआ. भारत ने खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर इतिहास रचा. भारतीय टीम अजेय रहते हुए वर्ल्‍ड चैंपियन बनी. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन रन बनाए. 

 

जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना पाई. इस मैच के प्‍लेयर ऑफ द  मैच विराट कोहली रहे, जिन्‍होंने 76 रन की शानदार पारी खेलकर भारत की ऐतिहासिक जीत की नींव रखी. इसके बाद हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी से जीत  दिला दी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli Crying: टी20 वर्ल्‍ड कप जीतते ही रोने लगे विराट कोहली, पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा के साथ Video कॉल पर बात करते हुए इमोशनल

IND vs SA Final :भारत के वर्ल्‍ड चैंपियन बनते हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया का साथ भी खत्‍म, जानें कैसा रहा कोचिंग करियर

भारत खुशी के आंसुओं में डूबा, रोहित की टीम इंडिया 13 साल बाद बनी वर्ल्ड चैंपियन, दिल थाम देने वाले फाइनल में आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका का दिल तोड़ा

लोकप्रिय पोस्ट