icon

T20 World Cup 2024 : रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने दिया बेबाक बयान, कहा - उनके जल्दी आउट होने से...

T20 World Cup 2024, Rohit Sharma : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म पर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने दी बड़ी सलाह.

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा
authorShubham Pandey
Fri, 21 Jun 04:43 PM

T20 World Cup 2024, Rohit Sharma : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का जहां विजयी अभियान जारी है. वहीं विराट कोहली के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म भी चिंता का विषय बनी हुई है. रोहित ने ग्रुप स्टेज में एक फिफ्टी जमाई लेकिन इसके अलावा वह कोई भी कमाल की पारी नहीं खेल सके हैं. जबकि अफगानिस्तान के सामने रोहित शर्मा 13 गेंदों में सिर्फ आठ रन बनाकर लेफ्ट आर्म पेसर फजलहक फारुकी का शिकार बने. इस तरह रोहित की फॉर्म को लेकर जब सुनील गावस्कर से सवाल किया गया तो उन्होंने बेबाक बयान दे डाला.

 

सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

 

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चार मैचों में अभी तक 52, 13, 3 और 8 रन की ही पारियां खेल सके हैं. ऐसे में उनकी बल्लेबाजी और फॉर्म को लेकर सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,


वह काफी अनुभवी बल्लेबाज है और उसे पता है कि कब क्या करना है और कैसे बल्लेबाजी करनी है. गेंदबाजों के एंगल को देखते हुए आप रोहित शर्मा को उनकी बैटिंग में बदलाव के लिए नहीं कह सकते हैं. बस आप इतना कह सकते हैं कि ऑन साइड की तरफ मत मारो. अगर वह एक्स्ट्रा कवर की तरफ खेलंगे तो ज्यादा सही रहेगा. ये सब चीजें आप समझ के साथ कर सकते हैं. वहां बैठकर आपको उन सब चीजों के बारे में सोचना चाहिए. जिसे आप अप्लाई कर सकते हैं.


भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हराया 


वहीं टीम इंडिया के मैच की बात करें तो भारत ने सूर्यकुमार यादव की 28 गेंदों में खेली गई 53 रन की पारी और हार्दिक पंड्या के 24 गेंदों में बनाए गए 34 रन की मदद से पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 181 रन का टोटल बनाया था. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान पर कहर बरसाया और चार ओवर में सात रन देकर तीन विकेट झटके. जिससे अफगानिस्तान की टीम 134 रन पर ही ढेर हो गई और उसे 47 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 का दूसरा मुकाबला एंटिगा के मैदान में खेलेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs BAN: पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, 17 साल बाद T20 World Cup में ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया कमाल

AUS vs BAN: पैट कमिंस को T20 World Cup 2024 की पहली हैट्रिक से ठीक पहले रिकी पॉन्टिंग ने क्‍यों दी सबसे खास ट्रॉफी?

IND vs AFG: विराट कोहली ने जो 120 मैचों में किया, सूर्यकुमार यादव ने वो कमाल महज 64 मैचों में कर दिखाया, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

लोकप्रिय पोस्ट