icon

Rishabh Pant Top Knocks: IPL इतिहास में ऋषभ पंत की टॉप 5 पारियां, हैदराबाद के खिलाफ तो गेंदबाजों का बना दिया मजाक

Rishabh Pant Top Knocks: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत की आईपीएल 2024 में वापसी हो चुकी है. लेकिन अब तक पंत ने कई धमाकेदार पारियां खेली है जिसकी बदौलत टीम को जीत मिली है.

आईपीएल मैच के दौरान एक हाथ से शॉट खेलते ऋषभ पंत
authorNeeraj Singh
Sat, 23 Mar 03:00 PM

साल 2016 अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को पहली बार दुनिया ने पहचाना. पंत को इसके बाद आईपीएल में जगह मिली जहां उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलना शुरू किया. साल 2017 आईपीएल में पंत ने धांसू अंदाज में बल्लेबाजी की जहां अंत में उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली. इसके बाद पंत ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया और आईपीएल में भी अपना जलवा दिखाते गए. लेकिन साल 2022 में उनका एक्सीडेंट हुआ और इस एक्सीडेंट ने पंत को 15 महीनों के लिए क्रिकेट से दूर कर दिया. पंत ने इस दौरान आईपीएल 2023 मिस किया. लेकिन अब पंत पूरी तरह से रिकवर कर चुके हैं और आईपीएल 2024 में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दिल्ली ने उन्हें अपना कप्तान बना दिया है. ऐसे में पंत ने अब तक आईपीएल में कुल 5 ऐसी पारियां खेली है जिसे फैंस अक्सर याद करते हैं.

 

45 गेंद पर 79 रन- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ (2018)


साल 2018 मुकाबले में चेन्नई सुपर ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर कुल 211 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से एमएस धोनी और शेन वॉटसन ने अर्धशतक ठोका. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की तरफ से ऋषभ पंत और विजय शंकर ने अर्धशतक बनाया. पंत ने 45 गेंद पर 79 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 7 चौके और 4 छक्के लगाए लेकिन दिल्ली की टीम 13 रन से मुकाबला हार गई.

 

48 गेंद पर 85 रन- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2018)


साल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 174 रन बनाए. इस दौरान पंत ने 48 गेंद पर 85 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 7 छ्क्के और 6 चौके लगाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक ठोका. हालांकि इसके बावजूद आरसीबी की टीम अंत में जीत गई.

 

27 गेंद पर नाबाद 68 रन- मुंबई इंडियंस (2019)


ये पारी ऋषभ पंत की टॉप पारी थी. मुंबई के खिलाफ साल 2019 में पंत ने कमाल कर दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर कुल 213 रन बनाए. पंत ने 27 गेंद पर नाबाद 78 रन ठोके. इसमें उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के लगाए. मुंबई की टीम इस दौरान सिर्फ 176 रन ही बना पाई और दिल्ली ने आसानी से मुकाबला जीत लिया.

 

43 गेंद पर 97 रन- गुजरात लायंस (2017)


गुजरात लायंस की टीम की तरफ से सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक ने अर्धशतक ठोका और इस तरह टीम का स्कोर 7 विकेट खोकर 208 पर गया. लेकिन दिल्ली की तरफ से खेलते हुए संजू सैमसन ने 31 गेंद पर 61 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 7 छक्के लगाए. लेकिन असली कमाल पंत ने किया. पंत ने 43 गेंद पर 97 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 6 चौके और 9 छक्के लगाए और दिल्ली को जीत दिला दी.

 

63 गेंद पर नाबाद 128 रन- सनराइजर्स हैदराबाद (2018)


आईपीएल में ऋषभ पंत का ये शतक हमेशा ही यादगार रहेगा. साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की थी और 5 विकेट खोकर कुल 187 रन ठोके. पंत ने इस दौरान 63 गेंद पर नाबाद 128 रन ठोके थे. अपनी पारी के दौरान पंत ने 15 चौके और 7 छक्के लगाए थे. अंत में दिल्ली की टीम हार गई क्योंकि हैदराबाद की तरफ से शिखर धवन ने 50 गेंद पर 92 रन ठोके थे. वहीं केन विलियमसन ने 53 गेंद पर 83 रन बनाए थे और हैदराबाद की टीम ये मुकाबला जीत गई थी. 

 

ये भी पढ़ें:

Rajasthan Royals IPL 2024 Schedule: लखनऊ के खिलाफ घर पर राजस्थान खेलेगी पहला मुकाबला, जानें हर मैच का शेड्यूल

KKR IPL 2024 Full Schedule: कोलकाता नाइट राइडर्स के पूरे मैचों की लिस्ट, जानिए श्रेयस अय्यर की टीम कब, कहां, किससे खेलेगी

DC IPL 2024 Schedule: दिल्ली कैपिटल्स के मैचों का पूरा शेड्यूल, ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम कब, कहां, किससे खेलेगी

 

लोकप्रिय पोस्ट