icon

ऋषभ पंत की KGF स्टाइल रिकवरी, बैशाखी फेंकी और बिना सहारे चले, टेबल टेनिस खेला, देखिए Videos

Rishabh Pant Recovery: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की सेहत को लेकर 5 मई को बड़ा अपडेट सामने आया.

ऋषभ पंत की KGF स्टाइल रिकवरी, बैशाखी फेंकी और बिना सहारे चले, टेबल टेनिस खेला, देखिए Videos
authorSportsTak
Fri, 05 May 08:12 PM

Rishabh Pant Recovery: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की सेहत को लेकर 5 मई को बड़ा अपडेट सामने आया. इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनकी रिकवरी सही जा रही है और अब वे नेक्स्ट स्टेज पर पहुंच गए हैं. ऋषभ पंत ने वीडियो पोस्ट कर बताया कि अब वे बैशाखी के बिना चल सकते हैं.  उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, ’Happy NO MORE CRUTCHES Day’ यानी बिना बैशाखी वाले दिन की मुबारकबाद. पंत ने इस वीडियो के साथ कन्नड़ा फिल्म केजीएफ की धुन भी लगाई. इसके जरिए उन्होंने संकेत दिया कि वे बढ़िया अंदाज में रिकवरी की तरफ बढ़ रहे हैं. एक दूसरे वीडियो में वे एनसीए में मौजूद दूसरे प्लेयर्स के साथ टेबल टेनिस खेलते हुए दिखाई दिए.

 

वीडियो में दिखाई देता है कि पंत एक फिजियो की देखरेख में बैशाखी के सहारे चल रहे होते हैं. फिर वे रुकते हैं और बैशाखी को फिजियो की तरफ उछाल देते हैं. वे बिना इसके सहारे चलते और आगे बढ़ते हैं. पंत को बैशाखी फेंकते देखकर फिजियो हैरान और प्रभावित होते हैं. पंत के इस वीडियो पर उनके साथ खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने प्रतिक्रिया दी. हार्दिक ने आग वाली इमोजी पोस्ट की तो सूर्या ने लिखा, 'स्पाइडी वापस आ गया है. तुम्हें और ताकत मिले.'

 

 

दिसंबर 2022 के आखिर में हुआ था पंत का हादसा

 

पंत का इस साल के आगाज से ठीक पहले 30 दिसंबर को हादसा हो गया था. वे दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे तभी उनका एक्सीडेंट हो गया. इसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उनकी कार पूरी तरह चल गई थी और समय रहते पंत इससे निकल गए थे. हालांकि वे कुछ जगहों से चल गए थे. उन्हें कई चोटों का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से उनकी अलग-अलग कई सर्जरी हुई हैं. वे अभी रिकवर हो रहे हैं. इसके लिए वे पिछले दिनों बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी भी गए थे.

 

 

रिकवरी पर क्या कहा था पंत ने

 

पंत अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखने के लिए स्टेडियम भी गए थे. वह उनकी हादसे के बाद पहली सार्वजनिक मौजूदगी थी. उन्होंने ऑनर्स बॉक्स में बैठकर मैच देखा था. फिर ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की थी. बाद में वे बेंगलुरु में भी वे दिल्ली की प्रैक्टिस देखने के लिए आए थे. यहां भी उन्होंने अपने साथियों से मुलाकात की थी. तब पंत ने कहा था, ‘मैं अच्छे से रिकवर हो रहा हूं और हर दिन बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी आया हूं और दिल्ली कैपिटल्स टीम भी यहां है तो मैं टीम से मिला. मैंने देखा कि टीम कैसे अभ्यास कर रही है. मुझे इसकी कमी खल रही है लेकिन मेरा दिलोदिमाग टीम के साथ है.’
 

ये भी पढ़ें

IPL 2023 के बीच शुभमन गिल ने क्यों कहा- मेरे पास जी-हुजूरी करने वाले लोग कम है

बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में बनाया रनों का बड़ा रिकॉर्ड, अमला, रिचर्ड्स और कोहली को छोड़ा पीछे
टीम इंडिया में WTC Final के लिए कौन लेगा केएल राहुल की जगह? ये 5 नाम रेस में सबसे आगे

लोकप्रिय पोस्ट