icon

ऋषभ पंत का एमएस धोनी से तुलना पर सनसनीखेज़ खुलासा, बोले- मैं सांस नहीं ले पाता था, कमरे में जाकर रोने लगता, देखिए Video

ऋषभ पंत अभी दिसंबर 2022 में हुए हादसे से उबर रहे हैं और क्रिकेट के मैदान पर वापसी की कोशिशें कर रहे हैं. उन्होंने एमएस धोनी से रिश्ते को लेकर भी बात की.

एमएस धोनी अभी ऋषभ पंत के लिए एक तरह से गाइड का काम कर रहे.
authorShakti Shekhawat
Fri, 02 Feb 01:47 PM

Rishabh Pant MS Dhoni: ऋषभ पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट के शुरुआती दिनों में महेंद्र सिंह धोनी के साथ तुलना को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि भारत के पूर्व कप्तान के साथ जब उनकी तुलना की जाती थी तो वह गहरे दबाव में आ गए थे और उनके लिए सांस लेना मुश्किल हो गया था. पंत ने कहा कि धोनी इकलौते ऐसे इंसान हैं जिनके साथ वह कंफर्टेबल महसूस करते हैं और उनके साथ वह किसी भी तरह की बात कर सकते हैं. पंत अभी दिसंबर 2022 में हुए हादसे से उबर रहे हैं और क्रिकेट के मैदान पर वापसी की कोशिशें कर रहे हैं.

 

पंत ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि उन्हें करियर के शुरुआती दिनों में धोनी से तुलना झेलनी पड़ी. यह उनके लिए काफी मुश्किल भरा था. उन्होंने कहा, 'मुझे काफी बुरा महसूस होता था. मैं अपने कमरे में जाकर रोया करता था. तब मैं 20-21 साल का था. दबाव के चलते मैं सांस नहीं ले पाता था. इतना प्रेशर और मुझे पता नहीं होता था कि क्या करना है. मैंने मोहाली में एक स्टंपिंग मिस की और लोग धोनी-धोनी चिल्लाने लगे.'

 

 

पंत ने धोनी से रिश्ते पर क्या कहा

 

पंत ने आगे कहा कि धोनी से उनका भावनात्मक रिश्ता है. उन्होंने कहा, एमएस के साथ मेरे संबंध को मैं समझा नहीं सकता. ऐसा कोई होता है जिससे आप सब कुछ साझा कर सकते हैं. मैंने एमएस के साथ हर चीज पर बात की है. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैं उनसे ऐसी चीजों पर भी बात करता हूं जो किसी और के साथ नहीं कर पाता. मेरा उनसे इस तरह का संबंध है. मुझे समझ ही नहीं आता था कि उनके साथ तुलना क्यों होती है. मैं टीम में आया ही था और लोग विकल्प की बात करने लगे थे. एक युवा से ऐसे सवाल क्यों किए जा रहे थे. यह तुलना क्यों हो रही थी. ऐसा होना नहीं चाहिए था. एक ने पांच मैच खेले हैं और दूसरे ने 500. उनका इतना लंबा सफर रहा है तो यह तुलना बेमानी थी.’

 

पंत बोले- सीनियर्स ने काफी मदद की

 

पंत ने कहा कि जब वह टीम में आए तो जो सुपर सीनियर खिलाड़ी थे उन्होंने उनकी काफी मदद की. इनमें युवराज सिंह भी शामिल थे. पंत के अनुसार, ‘मैं बहुत छोटा था और टीम में कई सीनियर खिलाड़ी थे. युवराज सिंह, एमएस सभी सीनियर थे. इसमें समय लगा लेकिन उन्होंने कभी सीनियर होने का अहसास नहीं कराया. उन्होंने मेरा स्वागत गर्मजोशी से किया और सभी नए खिलाड़ियों का करते हैं. भारतीय टीम की यही परंपरा है.’

 

ये भी पढ़ें

Exclusive: विराट कोहली के राजकोट टेस्‍ट खेलने पर बड़ी खबर, इंग्‍लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के सेलेक्‍शन पर भी आई अपडेट
Ravindra Jadeja की चोट पर बड़ी खबर, Visakhapatnam Test शुरू होने से ठीक पहले भारतीय स्‍टार ने खुद दिया अपडेट

IND vs ENG टेस्ट के लिए टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में लगा स्टार क्रिकेटर चोटिल, छोड़ना पड़ा मैच

लोकप्रिय पोस्ट