icon

IND vs BAN: ऋषभ पंत ने बांग्लादेशी बल्लेबाज के कद का उड़ाया मजाक, अश्विन से कहा- हेलमेट से भी..., गावस्कर की भी छूटी हंसी, देखिए Video

भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक के छोटे कद पर मजेदार टिप्पणी की.

ऋषभ पंत
authorShakti Shekhawat
Fri, 27 Sep 09:22 PM

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बारिश ने बार-बार दिक्कतें डालीं. इससे पहले दिन केवल 35 ओवर का खेल ही हो सका. लेकिन इस दौरान भी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के मजाकिया अंदाज ने सबका ध्यान खींच लिया. उन्होंने बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक के छोटे कद पर मजेदार टिप्पणी की. इसे सुनकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनील गावस्कर भी हंसी नहीं रोक पाए. बांग्लादेश ने पहले दिन का खेल रोके जाने तक तीन विकेट पर 107 रन का स्कोर बनाया. मोमिनुल हक 40 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

ऋषभ पंत ने बांग्लादेश की पारी के 33वें ओवर के दौरान मोमिनुल हक पर कमेंट किया. जब आर अश्विन इस ओवर में दूसरी गेंद फेंक रहे थे तब पंत ने कहा, 'ऐश भाई इधर से एलबीडब्ल्यू ले सकते हैं हेलमेट से...' दरअसल इस गेंद से पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज ने अश्विन को स्वीप करने की कोशिश की थी. इस दौरान गेंद उनके बाजू पर लगते हुए हेलमेट के निचले हिस्से से टकराई थी. इसी तरफ संकेत करते हुए पंत ने अश्विन ने एलबीडब्ल्यू के लिए कहा था. स्टंप माइक से पंत का कमेंट पढ़ने के बाद कमेंट्री बॉक्स में बैठे गावस्कर हंस पड़े. उन्होंने उनकी बात को अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया और कहा कि वे मोमिनुल हक के कद को लेकर बात कर रहे हैं. इस कंडीशन में ऐसा पंत ही सोच सकते हैं.

 

 

मोमिनुल हक ने की बढ़िया बैटिंग

 

मोमिनुल क्रिकेट इतिहास के सबसे कम कद के खिलाड़ियों में से हैं. उनका कद 5 फीट 2 इंच है. हालांकि उन्होंने कानपुर टेस्ट के पहले दिन अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की. इसके बाद मुश्फिकुर रहीम (6) के साथ चौथे विकेट के लिए 27 रन जोड़ लिए. मोमिनुल ने अपनी पारी में सात चौके लगाए. भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कमजोर है. वे कानपुर टेस्ट के जरिए इसे सुधारने की कोशिश कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें

SL vs NZ: श्रीलंकाई बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में उड़ाया गर्दा, सबसे तेज 1000 रन बनाने का 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, जायसवाल को पछाड़ा
IND vs BAN : कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का मौसम भी डराने वाला है, जानिए कितने ओवर का खेल हो पाएगा!
क्रिकेटर्स के यो-यो टेस्ट पर हार्दिक सिंह का सनसनीखेज दावा, कहा- इतना स्कोर तो जूनियर गर्ल्स टीम की खिलाड़ी कर लेती हैं, इन सात लोगों ने तो...

लोकप्रिय पोस्ट