icon

T20 World Cup 2024 : 'टाइम उसका खराब होता है, जिसके...', रिंकू सिंह का टीम इंडिया से बाहर होने के बाद छलका दर्द, दिया ये बेबाक बयान

T20 World Cup 2024, Rinku Singh : टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया से बाहर होने के बाद पहली बार रिंकू सिंह का दर्द आया बाहर और दिया ये विस्फोटक बयान.

आईपीएल वेवसाइट में इंटरव्यू के दौरान रिंकू सिंह
authorShubham Pandey
Tue, 21 May 10:28 AM

T20 World Cup 2024 : आईपीएल 2024 सीजन में केकेआर की टीम से प्लेऑफ के क्वालीफायर-वन का मुकाबला खेलने के लिए जहां रिंकू सिंह की तैयारी जारी है. वहीं आईपीएल 2024 सीजन में अधिक मौके नहीं मिलने के चलते रिंकू सिंह का बल्ला गरजा नहीं तो उन्हें अगले माह शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया में मौका भी नहीं मिला. रिंकू सिंह को भारत की प्रमुख 15 सदस्यीय टीम से बाहर करके ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा गया है. ऐसे में रिंकू सिंह का आईपीएल ने एक वीडियो जारी किया, जिमसें उन्होंने अपना सपना बताते हुए बड़ी बात कह डाली.


मेरा टाइम खराब नहीं 


आईपीएल की वेबसाइट में जारी वीडियो में रिंकू सिंह ने अपने बुरे समय और जब कभी अच्छा नहीं होता है तो उससे वह कैसे बाहर निकलते हैं. इसको लेकर कहा,

 

टाइम उसका खराब होता है, जिसके हाथ पैर नहीं होते, हमारे तो हैं फिर हमारा टाइम कैसे खराब हो सकता है. काहे की चिंता.


रिंकू सिंह क्यों हुए टीम इंडिया से बाहर ?


रिंकू सिंह की बात करें तो आईपीएल 2023 सीजन में उनके बल्ले से 59.25 की स्ट्राइक रेट से 474 रन निकले थे. बल्कि पिछले सीजन रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर न सिर्फ केकेआर को जीत दिलाई बल्कि अपना नाम भी बनाया. रिंकू को उनके प्रदर्शन का ईनाम मिला और साल 2023 में भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया. रिंकू अभी तक भारत के लिए 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 11 पारियों में 89 की औसत से 356 रन बना चुके हैं. लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में उनकी फॉर्म अभी तक वापस नहीं लौटी और बहुत ही कम खेलने का मौका भी मिला. रिंकू आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक 13 मैचों में 18.66 की औसत से 168 रन ही बना सके. जिसके चलते शायद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में जगह नहीं मिली और वह ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल हैं.

 

रिंकू सिंह ने बताया सपना 


ऐसे में रिंकू सिंह ने टीम इंडिया से बाहर होने के बावजूद अपने सपने को लेकर कहा,

 

जबसे मैंने क्रिकेट खेला है, मैंने जूनियर स्तर पर कुछ ट्रॉफियां जीती हैं। लेकिन सीनियर लेवल पर नहीं जीती. मैं वर्ल्ड कप में जा रहा हूं और ट्रॉफी पकड़ना चाहता हूं, मुझे उम्मीद है कि हम जीतेंगे. मेरा सपना अपने देश के लिए एक बड़ी ट्रॉफी जीतना और उसे अपने हाथों में उठाना है.

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB Inside Story : आरसीबी ने लगातार 6 हार के बाद कैसी पलटी बाजी? यश दयाल का नाम लेकर फाफ डुप्लेसी ने बताई वापसी की इनसाइड स्टोरी

IPL 2024 : RCB को जब 8 मैचों में लगातार मिली 6 हार तो कैसा था फ्रेंचाइजी मालिकों का रवैया? कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अब किया बड़ा खुलासा

विराट कोहली नहीं पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने RCB के इस खिलाड़ी को चुना मैच विनर, वजह भी बताई

लोकप्रिय पोस्ट