icon

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बावजूद भी टीम इंडिया के खिलाड़ी हुए मालामाल, की इतने करोड़ की कमाई

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया का सफर उस वक्त खत्म हो गया जब टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों एकतरफा मुकाबले में हार मिली.

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बावजूद भी टीम इंडिया के खिलाड़ी हुए मालामाल, की इतने करोड़ की कमाई
SportsTak - Sat, 12 Nov 03:49 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया का सफर उस वक्त खत्म हो गया जब टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों एकतरफा मुकाबले में हार मिली. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने 168 रन बनाए. इंग्लैंड के ओपनर्स जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने धांसू शुरुआत दी और भारत के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. दोनों के बीच 169 रन की साझेदारी हुई जो रिकॉर्ड साझेदारी थी. बटलर ने जहां 49 गेंद पर 80 रन बनाए वहीं हेल्स ने 47 गेंद पर 86 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या और विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया लेकिन इसके बावजूद टीम को अंत में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी.

 

पंड्या ने क्रीज पर काफी समय लिया और अंत में दमदार खेल की बदौलत उन्होंने 33 गेंद पर 63 रन ठोके. लेकिन इन सबके बीच अब टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर खत्म हो चुका है. हालांकि इसके बावजूद टीम के खिलाड़ियों की करोड़ों में कमाई हुई है. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हार के बावजूद कैश प्राइज मिला है.

 

इतनी मिलेगी रकम
दो टीमें जिनका सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया उसमें न्यूजीलैंड और भारत की टीम है. ऐसे में दोनों टीमों को 3,22,19,260 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. वहीं 2022 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को 12,88,77,040 करोड़ रुपए मिलेंगे. इसके अलावा जो टीम फाइनल में हारेगी उसे 6,44, 38, 520 करोड़ रुपए मिलेंगे. बता दें क पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेगी. दोनों टीमों का ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.

 

बता दें कि मैच पर बारिश का भी साया बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि, फाइनल के दिन 94 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें साल 1992 वर्ल्ड कप में भी ठीक इसी जगह पर फाइनल खेलीं थी.
 

लोकप्रिय पोस्ट