icon

रिटायर्ड भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी टी20 लीग्स में खेलने पर BCCI लेगी एक्शन, जय शाह बोले- हमें यह ट्रेंड रोकना होगा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) संन्यास के बाद विदेशी टी20 लीग्स में खेलने के लिए जाने वाले खिलाड़ियों पर लगाम लगाने की तैयारी में है.

रिटायर्ड भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी टी20 लीग्स में खेलने पर BCCI लेगी एक्शन, जय शाह बोले- हमें यह ट्रेंड रोकना होगा
authorSportsTak
Sat, 08 Jul 09:01 AM

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) संन्यास के बाद विदेशी टी20 लीग्स में खेलने के लिए जाने वाले खिलाड़ियों पर लगाम लगाने की तैयारी में है. इसके तहत जल्द ही बड़ा एक्शन लिया जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल से संन्यास लेने के तुरंत बाद विदेशी लीग में खेलने का खिलाड़ियों का चलन बीसीसीआई को पंसद नहीं आया. बोर्ड चाहता है कि इसके लिए कूलिंग ऑफ पीरियड यानी एक तय अवधि जिसके पूरा होने के बाद ही खिलाड़ी बाहर जाकर खेल सकें. इस मसले पर 7 जुलाई को बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में चर्चा हुई लेकिन कोई सहमति नहीं बनी. बोर्ड सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने संकेत दे दिए हैं कि संन्यास लेकर विदेशी टी20 लीग्स में खेलने जाने वाले ट्रेंड पर रोक लगाने की जरूरत है.

 

उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने के तुरंत बाद विदेशी लीग में क्रिकेटरों को खेलने से रोकने के लिए एक ‘समयसीमा’ निर्धारित करने का नियम बनाएगा. समाचार एजेंसी पीटीआई से बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया. बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों का बचाव करने में सही है जबकि क्रिकेटरों के लिए संन्यास लेने के बाद भारत के बाहर विकल्प तलाशना भी सामान्य है. हमें इसमें संतुलन लाना होगा.’

 

क्या बोले जय शाह


पीटीआई के अनुसार, शाह ने कहा कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट व आईपीएल से संन्यास लेने से रोकने को पॉलिसी लाएगी. शाह ने कहा, 'हम पहले से सोचकर संन्यास लेने के ट्रेंड को रोकने के लिए नीति लाएंगे. बोर्ड अधिकारी पॉलिसी बनाएंगे और इसे सहमति के लिए भेजा जाएगा.'

 

रायडू के संन्यास के बाद गर्माया माहौल


हाल ही में अंबाती रायडू ने आईपीएल से संन्यास लिया था. अब वे अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में खेलने जा रहे हैं. रायडू ने आईपीएल 2023 फाइनल के साथ संन्यास लिया था.  इससे पहले उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट से नाता तोड़कर अमेरिका जाना चुना. फिर वे ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में शामिल हुए. बीसीसीआई और इससे जुड़ी स्टेट एसोसिएशन से खेलने वाले पुरुष खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग्स में खेलने की इजाजत नहीं है. ऐसे में जिन प्लेयर्स को लगता है कि वे भारतीय टीम में नहीं चुने जाएंगे वे अक्सर संन्यास लेकर दूसरे देशों में खेलने चले जाते हैं. चंद के अलावा भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट खेल चुके सौरभ नेत्रवलकर, स्मित पटेल भी अभी अमेरिका में खेल रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI Test: पहले टेस्ट के लिए वेस्ट इंडीज टीम का ऐलान, 2 नए चेहरे शामिल, 20 महीने बाद धाकड़ स्पिनर की वापसी

TNPL : सचिन ने बल्ले से मचाया धमाल, 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी से लाइका कोवई किंग्स को दिलाया फाइनल का टिकट
Warner vs Broad : स्टुअर्ट ब्रॉड बने वॉर्नर का 'काल', 17वीं बार पवेलियन भेज मैल्कम मार्शल के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, देखें Video

लोकप्रिय पोस्ट